रिकी पॉन्टिंग के हेड कोच बनते ही पंजाब किंग्स से गई इस दिग्गज की नौकरी, विराट कोहली से रह चुका है खास रिश्ता
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स एक्शन मोड में है. 18 सिंतबर को ही फ्रेंचाइजी ने रिकी पॉन्टिंग को अपना हेड कोच बनाया था. उनके हेड कोच बनने के 8 दिन बाद दो दिग्गजों की नौकरी चली गई है. दरअसल, डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट डेवलपटमेंट संजय बांगर और हेड कोच ट्रेवर बेलिस को फ्रेंचाइजी ने उनके पद से हटा दिया है. क्रिकेइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक ये फैसला बोर्ड मेंबर्स ने एक मीटिंग के बाद लिया, जिसमें टीम के 4 को-ओनर्स शामिल हैं. बांगर टीम इंडिया के लिए बैटिंग कोच की भूमिका में रह चुके हैं. इस दौरान वह विराट को उनकी बल्लेबाजी में मदद करते थे. इतना नहीं 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटिंग कंसलटेंट रहने के दौरान विराट के साथ काम कर चुके हैं.
टीम के खराब प्रदर्शन के बाद एक्शन
वैसे तो पिछले 10 साल से पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है. लेकिन पिछले दो साल में ट्रेविस बेलीस के हेड कोच रहते हुए टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. आईपीएल 2024 में पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल पर 9वें नंबर और उसके पिछले सीजन में 8वें नंबर पर रही थी. बेलीस ने 2022 में हेड कोच के तौर पर टीम की कमान संभाली थी. बेलिस ने अनिल कुंबले को रिप्लेस किया था, जो 2020 से 2022 तक पंजाब किंग्स के हेड कोच थे.
दूसरी ओर संजय बांगर ने 2014 से 2016 तक पंजाब किंग्स के हेड कोच रहे थे. इसके बाद 2021 में वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटिंग कंसलटेंट रहे. फिर आरसीबी ने उन्हें हेड कोच के तौर पर प्रोमोट कर दिया था. वहीं 2023 में उन्होंने फिर पंजाब किंग्स का रुख किया जहां, वो डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में रहे. बांगर के रहते हुए भी पंजाब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
10 साल में 7 कोच
प्रीति जिंटा की टीम ने आखिरी बार 2014 में आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालिफाई किया था. हालांकि, अभी तक एक बार भी ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है. टीम के जीत फॉर्मूला तैयार करने और ट्रॉफी की तलाश में फ्रेंचाइजी पिछले 10 साल में 7 कोच बदल चुकी है. 2014 से 2016 तक संजय बांगर टीम के हेड कोच रहे. वहीं 2017 में टीम दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रुख किया.
2018 में फिर से कोच बदला और इस बार ब्रैड हॉज को जिम्मेदारी दी. वहीं 2019 में माइक हेसन हेड कोच बने. 2020 से 2022 से तक अनिल कुंबले, 2023 और 2024 सीजन के लिए ट्रेवर बेलिस हेड कोच रहे और अब इसकी जिम्मेदारी रिकी पॉन्टिंग को मिली है. इतने कोच बदलने के बावजूद पंजाब किंग्स को सफलता हाथ नहीं लग सकी है.