बिना आप-कांग्रेस के पार्षदों के चुनाव, MCD के इतिहास में पहली बार ऐसा

दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. एमसीडी के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हिस्सा नहीं ले रही हैं. AAP और कांग्रेस पार्षदों के बगैर यह चुनाव कराया जा रहा है.
एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर आईएएस अधिकारी जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में चुनाव हो रहा है, कमिश्नर ने मेयर और डिप्टी मेयर की अनुपस्थिति में पीठासीन अधिकारी बनाया है. एमसीडी की स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी छोड़कर आए सुंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने निर्मला कुमारी को उम्मीदवार बनाया था.
हालांकि आम आदमी पार्टी इस चुनाव को अवैध बताकर चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है. आम आदमी पार्टी और मेयर चुनाव के खिलाफ कोर्ट जा सकती है. दिल्ली की मेयर, डिप्टी मेयर भी सदन से नदारद हैं. रिटर्निंग अफसर आईएएस अधिकारी जितेंद्र यादव चुनाव करवा रहे हैं.
निगम सचिव ने सदन को बताया कि स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए सुंदर सिंह और निर्मला कुमारी का नामांकन प्राप्त हुआ. दोनों नामांकन वैध हैं. अगर कोई अपना नाम वापस लेना चाहते हैं तो नाम वापस ले सकते हैं. चुनाव के लिए कुल ढाई घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

आज होने वाला चुनाव असंवैधानिक और अवैध- AAP
आम आदमी पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया कि आज MCD में होने वाले स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव में वह हिस्सा नहीं लेंगी. मेयर ने कहा कि आज होने वाला चुनाव असंवैधानिक और अवैध है. इसको लेकर मेयर ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. मेयर 5 अक्टूबर को ही चुनाव कराएंगी. अगर आज चुनाव होते हैं तो आप कोर्ट जाने पर विचार करेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *