IND vs BAN 2nd Test: सिर्फ 35 ओवर में खत्म पहला दिन, टीम इंडिया के लिए नहीं है अच्छी खबर

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 27 सितंबर से शुरू हो गया. चेन्नई में आसान जीत के बाद टीम इंडिया कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी. अब उम्मीद तो यही थी कि इस टेस्ट में भी टीम इंडिया आसानी से जीत दर्ज कर लेगी लेकिन पहले दिन के खेल में जो हुआ, उसने जीत तो छोड़िए, आगे के लिए भी टीम इंडिया को टेंशन दे दी है. कानपुर टेस्ट के पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका और मैच के अगले दो दिन भी ऐसी ही स्थिति की आशंका बनी हुई है, जो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से अच्छी खबर नहीं है.
सिर्फ 35 ओवर में दिन खत्म
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुक्रवार से ये मैच शुरू हुआ लेकिन दो-तीन पहले से ही जिस बात का डर था, वही हुआ. खराब मौसम ने मुकाबले की शुरुआत से ही अपना दखल बनाए रखा. यहां तक कि गीले मैदान के कारण मुकाबला शुरू ही एक घंटे की देरी से हुआ. फिर जब पहले सेशन का खेल हुआ भी तो उसके बाद दोबारा बारिश हो गई, जिसके कारण लंच के बाद का खेल भी 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ. दूसरे सेशन में भी सिर्फ 9 ओवर ही डाले गए थे, जब खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया और फिर तेज बारिश के कारण दिन का खेल खत्म करने का फैसला हुआ. कुल मिलाकर पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए.
अगले दो दिन नहीं मौसम अच्छा
अब टेस्ट में 4 दिन का खेल बचा हुआ है, जिसमें अभी-भी नतीजा आ सकता है, लेकिन सारा पेंच यहीं है. असल में कानपुर में अगले दो दिन भी जमकर बारिश होने का अनुमान है. एक्यूवेदर के फोरकास्ट के मुताबिक, कानपुर में शुक्रवार-शनिवार की आधी रात को जमकर बारिश होगी. वहीं शनिवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक भी जोरदार बारिश का अनुमान है. कुल मिलाकर शनिवार को 80 फीसदी बारिश का अनुमान है.दिक्कत ये है कि राहत इसके बाद भी नहीं मिलने वाली.
रविवार 29 सितंबर यानि टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी बारिश की स्थिति बनी रहेगी. उस दिन भी सुबह मैच शुरू होने के वक्त पर बारिश की आशंका है. ऐसे में ये तो तय है कि इस मुकाबले का एक बड़ा हिस्सा बारिश और खराब मौसम की भेंट चढ़ जाएगा, जिससे नतीजा निकलने की संभावनाएं उतनी ही कम हो जाएंगी. जहां बांग्लादेश को इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि वो क्लीन स्वीप से बच सकती है तो वहीं टीम इंडिया को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
WTC पर पड़ेगा असर
असल में सवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का है. इस रेस में फिलहाल तो टीम इंडिया नंबर-1 पर बनी हुई है. इस वक्त टीम का पॉइंट प्रतिशत 71.67 है लेकिन अगर बारिश के कारण ये मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को 4-4 पॉइंट्स मिलेंगे. ऐसे में टीम के पॉइंट्स घटकर 68.18 फीसदी हो जाएंगे. इसका असर फाइनल की रेस पर पड़ सकता है. टीम इंडिया को लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए मुकाबलों में कम से कम आधे जीतने की जरूरत है.
इस सीरीज से पहले भारत के 10 टेस्ट मैच बचे हुए थे, जिसमें उसे कम से कम 5 मैच जीतने जरूरी हैं. इसमें से एक उसने बांग्लादेश के खिलाफ जीत लिया है. वहीं इसके बाद 3 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड से होने हैं, जिसमें टीम इंडिया के क्लीन स्वीप करने की उम्मीद है. इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट खेलने हैं और वहां कितने मैच वो जीत पाएगी, ये तय नहीं है. इसलिए टीम इंडिया के लिए बेहतर यही है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले घर में ही अपने सभी 5 टेस्ट जीत ले लेकिन कानपुर की बारिश उसके इन अरमानों पर पानी फेर सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *