जवान, किसान और संविधान… हरियाणा में BJP को घेरने का कांग्रेस का महाप्लान

हरियाणा विधानसभा चुनाव का घमासान बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान और भी जोर पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी हफ्ते के लिए अपनी रणनीति को और भी आक्रामक बनाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस आक्रामक रणनीति पर काम कर रही है. इनमें अग्निवीर, जवान, किसान और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उछालकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की जाएगी.
कांग्रेस के चुनावी प्रचार के रणनीतिकार ने नीति बनाई है कि अभियान शुरू होने से अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिन मुद्दों को ज़्यादा पसंद किया गया, उन्हीं पर फोकस बनाकर रखा जाये. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता इन्हीं मुद्दों पर आगे भी आक्रामक प्रचार करते रहेंगे.
सोशल मीडिया के जरिए पांच अहम मुद्दे
का्ंग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस सूची में सबसे पहले नौजवान, पहलवान, किसान, महंगाई और संविधान+ जातिगत आरक्षण आये हैं. इन पांचों मुद्दों पर सोशल मीडिया और प्रचार कैंपेन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक बड़ी टीम को जमीन पर उतारा जा रहा है. कांग्रेस अग्निवीर स्कीम, बेरोजगारी, डंकी जैसे मुद्दों को हाईलाइट कर युवाओं को अपने पाले में करने की कोशिश करेगी.
जनता को पुराने मुद्दे याद दिलाए जाएंगे
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने इस चुनावी आखिरी हफ्ते में सोशल मीडिया पर ऐसे क्रिएटिव और कंटेंट बनाकर बीजेपी को घेरने का प्लान बनाया है जो आज के लिहाज से काफी अहम हैं. इनमें किसानों, नौजवानों और खिलाड़ियों का उत्पीड़न जैसे विषय प्रमुख होंगे. मसलन किसानों को शंभू और सिंधु बॉर्डर पर उनके ऊपर की गई बर्बरताओं की याद दिलाया जाएगा.
इसी तरह आंदोलन के दौरान 750 किसानों की शहादत की याद दिलाई जाएगी. वैसे ही खिलाड़ियों को महिला पहलवानों के साथ जंतर मंतर उनके धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया बर्बरता की याद दिलाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक कंटेंट ऐसा तैयार किया जायेगा जो उनको पुरानी बातें फिर से याद दिलाएं यानी उनके दर्द को कुरेदा जाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *