कार में बाहर से लगवा रहे हैं इंफोटेनमेंट सिस्टम? हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

आप भी अगर अपनी कार में बाहर से इंफोटेनमेंट सिस्टम लगवा रहे हैं, तो ये एंटरटेनमेंट बढ़ाने का एक तरीका हो सकता है. लेकिन ध्यान रखें इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, खासकर अगर इसे अथोराइज्ड टेक्नीशियन या लो क्वालिटी वाले सिस्टम से इंस्टॉल किया जाता है. अगर आप बाहर से इंफोटेनमेंट सिस्टम लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कार से जुड़े कुछ बड़े नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. डिटेल में जानिए इसके बारे में…
खत्म हो सकती है वारेंटी
कार में आफ्टर मार्केट इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ने जैसे इलेक्ट्रिकल मॉडिफिकेशन करने से आपकी कार की वारेंटी प्रभावित हो सकती है. अधिकतर कंपनियां केवल उन्हीं अपग्रेड्स को एक्सेप्ट करती हैं जो उनके ऑफिशियल सर्विस सेंटर की तरफ से किए गए हों. अगर कार में कोई इलेक्ट्रिकल समस्या आती है, तो कंपनी इसे कवर करने से मना कर सकती है.
इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर असर
बाहरी इंफोटेनमेंट सिस्टम लगवाने से कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर अधिक लोड पड़ सकता है, खासकर अगर सिस्टम की क्वालिटी ठीक न हो. इससे बैटरी और दूसरे इलेक्ट्रिकल कम्पोनेंट्स पर दबाव बढ़ सकता है. इससे बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है या इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ सकता है.
बाकी फीचर्स के साथ इनकम्पैटिबिलिटी
कारों के इंफोटेनमेंट सिस्टम को अक्सर दूसरे टेक्निकल फीचर्स जैसे कि रिवर्स कैमरा, सेंसर या स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ इंटीग्रेट किया जाता है. बाहर से लगाया गया सिस्टम इन फीचर्स के साथ सही से काम नहीं कर सकता. नतीजन सिस्टम का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाने या बार-बार टेक्निकल दिक्कतों का सामना करने जैसी मुश्किलें आ सकती हैं.
सेफ्टी स्टैंडर्ड पर असर
इंफोटेनमेंट सिस्टम के इंस्टॉलेशन के दौरान कार की वायरिंग के साथ छेड़छाड़ की जाती है. अगर वायरिंग सही से नहीं की गई तो यह फायर हैजर्ड का कारण बन सकता है या एयरबैग जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स पर असर डाल सकता है. कार के सेफ्टी फीचर्स कमजोर पड़ सकते हैं, जिससे एक्सीडेंट की स्थिति में बड़ा जोखिम हो सकता है.
रीसेल वैल्यू में गिरावट
अगर आपने कार में बाहर से कोई मॉडिफिकेशन करवाया है, तो यह कार की रीसेल वैल्यू को कम कर सकता है. खरीदार अक्सर ऐसी कारों को पसंद नहीं करते जिनमें ऑरिजनल इंफोटेनमेंट सिस्टम की जगह बाहरी सिस्टम लगे हों. मॉडिफिकेशन के कारण कार की रीसेल वैल्यू कम हो सकती है, जिससे आपको नुकसान हो सकता है.
कुलमिलाकर अगर आप कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम लगवाने की सोच रहे हैं, तो हमेशा हाई क्वालिटी वाला सिस्टम चुनें और इसे केवल अथोराइज्ड सर्विस सेंटर या अनुभवी टेक्नीशियन से इंस्टॉल करवाएं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *