Maruti Suzuki, Mahindra और Tata, अक्टूबर में नई कार खरीदना क्यों है फायदेमंद?

Festive Season Car Discounts India: क्या आप अक्टूबर में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? मारुति सुजुकी, टाटा और महिंद्रा की कार खरीदने के लिहाज से यह महीना फायदेमंद साबित हो सकता है. बीते कुछ महीनों से कार बिक्री में सुस्ती देखी जा रही है, जिससे ऑटोमोबाइल कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है. कोविड के दौर से उभरने के बाद कार बिक्री में इजाफा जरूर हुआ, लेकिन अब आकर गिरावट दर्ज की जा रही है. इसलिए कंपनियों के सामने नए ग्राहक लाने की बड़ी चुनौती है.
अब नए ग्राहक कैसे लाए जाएं, यह एक बड़ा सवाल है. भारत में दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों का समय फेस्टिव सीजन माना जाता है. यही वो समय है, जिसने कार कंपनियों की उम्मीदों को जिंदा रखा है. भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में कार बिक्री की संख्या में इजाफा होगा.
फेस्टिव सीजन बंपर खरीदारी
फेस्टिव सीजन में लोग बड़े पैमाने पर सामान खरीदते हैं. इस दौरान नई कारों की भी काफी बिक्री होती है. इसलिए कंपनियां इस मौके को नए ग्राहक बनाने के तौर पर देखती हैं. फेस्टिव सीजन में कस्टमर्स तो कार खरीदते ही हैं, कंपनियों भी अट्रैक्टिव ऑफर्स देकर कस्टमर्स को रिझाने की कोशिश करती हैं. यह वो समय है, जब आपको नई कारों पर अच्छी डील्स मिलती हैं.
अक्टूबर में इसलिए फायदा
अक्टूबर में नई कार खरीदना इसीलिए फायदेमंद है, क्योंकि इस महीने कई ऑटो कंपनियां भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं. नई कार खरीदने पर आप लाखों रुपये बचा सकते हैं. देश का लगभग हर बड़ा ब्रांड कारों पर फेस्टिव ऑफर्स दे रहा है. इसलिए अक्टूबर में आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मारुति, टाटा या महिंद्रा की कार खरीद सकते हैं.
इन कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
मारुति सुजुकी, टाटा या महिंद्रा की नई कार खरीदने का इरादा है, तो कई लाख रुपये की बचत होगी. कंपनियां कैशबैक और एक्सचेंज बोनस आदि के तहत डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं. मारुति सुजुकी जिम्नी पर 2.5 लाख रुपये, जबकि ग्रैंड विटारा पर 1.28 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.
टाटा सफारी पर 1.65 लाख रुपये और टाटा नेक्सॉन पर 1.15 लाख रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. इसके अलावा महिंद्रा XUV400 खरीदने पर 3 लाख रुपये तक की बचत होगी. अन्य कारों के डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में जानने के लिए ऑटो कंपनी की नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क किया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *