2025 में राज करेंगे बॉबी देओल, इन 4 फिल्मों से बन जाएंगे 2023 वाले शाहरुख खान

Bobby Deol इस समय विलेन बनने के लिए सबकी पहली पसंद बने हुए हैं. ‘एनिमल’ के बाद से फिल्ममेकर्स के बीच उनको अपनी फिल्म में लेने की होड़ मची हुई है. इसका बड़ा कारण उनकी परफ़ॉर्मेंस कम, बल्कि उनकी पॉपुलैरिटी ज़्यादा है. इस वक्त उनके पास शाहरुख, सलमान और रणबीर कपूर से भी ज़्यादा फिल्में हैं. उनके पास इस समय करीब 6-7 फिल्में हैं.
लेकिन अभी हम उन 4 फिल्मों की बात करेंगे, जो 2025 में आने वाली हैं. सभी फिल्मों में लगभग उनका विलेन का ही रोल हैं. ये सभी बड़ी-बड़ी फिल्में हैं. इन फिल्मों के जरिए बॉबी देओल वो काम कर सकते हैं, जो 2023 में शाहरुख ने अपनी फिल्मों से नोटों की बारिश करके की थी. आइए बताते हैं, वो फिल्में कौन-सी हैं.
1.NBK 109
इस फिल्म के 2025 की संक्रांति में रिलीज होने की बात कही जा रही है. इसमें उनके साथ इमरान हाशमी भी हो सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग भी हो गई है. इसका अभी नाम सामने नहीं आया है. चूंकि ये नंदामुरी बालाकृष्णा की 109वीं फिल्म है, इसलिए ही इसे NBK 109 कहा जा रहा है. बॉबी देओल इस पिक्चर में विलेन की भूमिका में होंगे. इसमें उनके साथ दुलकर सलमान और उर्वशी रौतेला भी नजर आने वाले हैं. पहले इसे 2024 के दिसंबर में ही रिलीज करने की बात कही जा रही थी, पर संभवतः इसे 2025 की जनवरी में खिसका दिया गया है.
2. हरिहर वीरमल्लु
इस फिल्म में पवन कल्याण लीड रोल में हैं. ये उनकी एक बड़ी फिल्म मानी जा रही है. पहले इसे भी 2024 में ही रिलीज किया जाना था, पर अभी इसे 2025 में खिसका दिया गया है. इसकी रिलीज डेट 28 मार्च रखी गई है. पवन कल्याण इसमें बॉबी देओल से भिड़ेंगे. इस फिल्म में बॉबी औरंगजेब बनेंगे. इस फिल्म का टीज़र भी आ गया है. इसमें बॉबी का लुक खूंखार है, जनता इसे पसंद भी कर रही है.
3. अल्फा
ये YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है. इसमें भी बॉबी देओल विलेन ही बनेंगे. ‘अल्फा’ की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. पर इसे भी 2025 में ही थिएटर नसीब होंगे. काहे कि इसकी शूटिंग अभी चल रही है. इसमें बॉबी, आलिया भट्ट और शरवरी वाघ को टक्कर देते दिखेंगे. ये शायद कमाई के लिहाज से बॉबी देओल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म हो क्योंकि इसके साथ ‘पठान’, ‘टाइगर’ और ‘वॉर’ की लीगेसी भी है.
4. थलपति 69
‘थलपति 69’ बॉबी देओल और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म है. इसका बजट 1000 करोड़ के आसपास है. ये फिल्म इस मायने में भी खास है कि ये थलपति विजय के करियर की लास्ट फिल्म होने वाली है. इसके बाद वो राजनीति जॉइन कर कर लेंगे. इसमें बॉबी देओल की हाल ही में एंट्री हुई है. पर उनका रोल क्या होगा, ये कन्फर्म नहीं है. पर संभावना ऐसी है कि वो विलेन ही बनेंगे. इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *