Car Tips: बीच सफर में हाईवे पर गाड़ी हो गई खराब? इमरजेंसी में मदद के लिए इस नंबर पर करें कॉल

हर दिन हजारों लोग हाईवे और एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं, लेकिन कई बार ड्राइविंग के दौरान कुछ ऐसी परेशानियां आ जाती हैं जो मुश्किल में डाल देती हैं. हाईवे पर गाड़ी खराब होना, पेट्रोल खत्म हो जाना और एक्सीडेंट जैसी कई मुश्किलें घेर लेती हैं, ऐसा कुछ भी हो जाए तो घबराहट होने लगती है कि अब क्या करें?
अगर आपके साथ भी कभी हाईवे पर सफर करते वक्त ऐसा कुछ हो जाए तो पहली बात तो घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि NHAI की तरफ से हाईवे पर लोगों की सुविधा के लिए कई सर्विसेज ऑफर की जाती हैं जिन्हें आप इमरजेंसी में इस्तेमाल कर मुश्किल में फंसे सिचुएशन से बाहर आ सकते हैं.
NHAI Helpline Number: नोट कीजिए ये जरूरी नंबर
फ्यूल खत्म हो जाए, गाड़ी बंद पड़ जाए या फिर एक्सीडेंट हो जाए किसी भी सिचुएशन में आप हाईवे के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर काॅल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करने से आपको बस अपनी लोकेशन बतानी होगी और आपसे आपका नाम पूछा जाएगा.
इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर आपकी गाड़ी को टो करने के लिए टोइंग वैन को भेजा जाएगा जो नजदीकी गराज तक आपकी कार को पहुंचाने में मदद करेगी. अगर एक्सीडेंट हुआ तो आपकी मदद के लिए टोल प्लाजा की एंबुलेंस को भेजा जाएगा.
(फोटो क्रेडिट- ihmcl.co.in)
New Car के साथ मिलती है ये सुविधा
अगर आपकी गाड़ी नई है या फिर इस फेस्टिव सीजन नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो शोरूम पर सेल्समैन से ये सवाल जरूर पूछें कि आखिर नई गाड़ी के साथ कंपनी की तरफ से आपको कितने साल की फ्री Road Side Assistance की सुविधा मिलेगी? फ्री रोड साइड असिस्टेंस का फायदा उठाकर आपकी गाड़ी को नजदीकी गराज तक पहुंचाया जाएगा.Car Insurance खरीदते वक्त भी आप रोड साइड असिस्टेंस एड-ऑन पॉलिसी भी खरीद सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *