भारी बारिश और अब तूफान की मार… ताइवान में तबाही से बचने के लिए सरकार की बड़ी तैयारी

ताइवान में तूफान आने की आशंका के बीच तेज हवाएं चलने और मूसलाधार बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कम से कम 70 लोग घायल हो गए. ताइवान के अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि तूफान की आशंका को देखते हुए हजारों लोगों को निचले या पहाड़ी इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया दिया गया है.
विभाग ने बताया कि तूफान क्राथोन के कारण मौसमी की बदली परिस्थितियों के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 70 लोग घायल हुए हैं. केंद्रीय मौसम प्रशासन ने चेतावनी देते हुए बताया कि 209 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ आने वाला ये तूफान के ताइवान के घनी आबादी वाले पश्चिमी तट पर पहुंचने की आशंका है.
ताइवान में भारी बारिश का कहर
पिछले चार दिनों में तटीय ताइतुंग काउंटी में कम से कम 128 सेंटीमीटर बारिश और प्रमुख बंदरगाह शहर काऊशुंग में भी रिकॉर्ड बारिश हुई है. इसके लिए सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. सरकार ने इस तूफान को देखते हुए सरकार ने कई बड़े एक्शन लिए. इसके तहत अधिकारियों ने पूरे तटीय क्षेत्र में स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद कर दिए हैं. साथ ही सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं.
मोर्चें पर डटी रही सेना
अधिकारियों ने बताया कि हुआलिन काउंटी में, भूस्खलन की आशंका वाले रिहायशी इलाके से 3000 से ज्यादा लोगों को निकाल कर सुरक्षित पहुंचाया गया है. दक्षिण-पश्चिमी शहर ताइवान में लगभग 200 लोगों और दक्षिणी पिंगटुंग काउंटी के 800 से ज्यादा निवासियों को भी निकाला गया है. लगभग 27 लाख की आबादी वाले शहर काऊशुंग के तूफान से सीधे प्रभावित होने की आशंका है.
अलर्ट पर मौसम प्रशासन
मौसम प्रशासन का कहना है कि तूफान कमजोर पड़ गया है. हालांकि तूफानी लहरों और तेज हवाओं के साथ बारिश का खतरा बना हुआ है. विभाग ने अपडेट दिया है कि ये तूफान धीरे-धीरे ताइवान के तट की ओर बढ़ रहा है. इससे पहले आए टाइफून गेमी के काफी गंभीर होने के कारण इस बार सराकर पूरे एक्शन में है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *