Delhi Bus Marshal Protest: दिल्ली में बस मार्शलों का प्रदर्शन, विधायकों के साथ चंदगीराम अखाड़े पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज, पुलिस ने किया डिटेन

दिल्ली में 10 हजार बस मार्शलों की बहाली को लेकर एक बार फिर रार छिड़ गई है. सैकड़ों बस मार्शल बहाली की मांग को लेकर चंदगीराम अखाड़े में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी सरकार इनके साथ खड़ी है. मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ ही 8 से 10 विधायक बस मार्शलों के धरने में चंदगीराम अखाड़े पहुंचे. दिल्ली पुलिस ने मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायकों को हिरासत में ले लिया. हालांकि, रात में सभी को रिहा कर दिया गया. इससे पहले विधायकों और मंत्री सौरभ ने चिट्ठी लिखकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने का समय मांगा था.
डिटेन होने के बाद TV9 भारतवर्ष से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम बस मार्शलों के साथ हैं. आगे भी लड़ते रहेंगे. 26 सितंबर को विधानसभा में आम आदमी पार्टी और बीजेपी विधायकों ने प्रस्ताव पास किया था कि बस मार्शलों को बहाल करेंगे. तय हुआ था कि 3 अक्टूबर को बीजेपी और AAP विधायक एलजी के पास जाएंगे और उनसे कहेंगे कि कोई भी फाइल जिस पर मंत्री या सीएम के साइन चाहिए तो हम करेंगे. ये लोग गरीब लोग हैं. इनके परिवारों का जिम्मा इनके कंधों पर है.
पुलिस बुलाकर मार्शलों को डराने की कोशिश की जा रही
उन्होंने कहा कि इन लोगों को किराया देने की दिक्कत है. राशन की दिक्कत और बच्चों की फीस देने की दिक्कत है. आज हम दोपहर से बैठे हुए थे. कई विधायक मंत्री और विधायक यहां आए. पुलिस ने लाइट बंद कर दी. पास के अस्पताल में पीने का पानी बंद कर दिया. इतनी पुलिस बुलाकर इन बस मार्शलों को डराने की कोशिश की जा रही है. एलजी में इतनी नैतिकता तो है नहीं कि इनसे मिलें.
विजेंद्र गुप्ता इन बस मार्शलों का फोन नहीं उठा रहे हैं. आज बीजेपी के विधायक गायब हैं. दिल्ली के लोगों को आज पता चल गया कि जितने कर्मचारी अलग-अलग विभागों से निकाले गए हैं, इसके पीछे बीजेपी और एलजी ने षड्यंत्र किया है.

LG साहब और भाजपा को बस मार्शल्स की समस्याओं को सुनने, समझने और हल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है l मंत्री @Saurabh_MLAgk की Important Press Conference l LIVE
— AAP (@AamAadmiParty) October 3, 2024
दिल्ली विधानसभा में 3 अक्टूबर को एलजी से मिलने का प्रस्ताव पास किया गया था. गुरुवार को बस मार्शल का प्रदर्शन तेज हो गया. मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर मार्शल आरती और देश भक्ति के गीत गा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने अखाड़े पर सुरक्षाबलों की तैनाती की है. स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई है. अगर थोड़ी देर में बस मार्शल नहीं हटे तो पुलिस एक्शन ले सकती है.
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
बस मार्शलों के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा है कि दिल्ली विधानसभा में सर्वसम्मति से बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली को लेकर प्रस्ताव पास हुआ था. बीजेपी ने खुद एलजी दफ्तर साथ चलने की हामी भरी थी. मगर, आज बीजेपी के विधायक नदारद हैं. उनके मन में खोट है. आम आदमी पार्टी बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के साथ है. बहाली होने तक अरविंद केजरीवाल साथ हैं.

दिल्ली विधानसभा में सर्वसम्मति से बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली को लेकर प्रस्ताव पास हुआ था, BJP ने ख़ुद LG दफ़्तर साथ चलने की हामी भरी थी लेकिन आज BJP के विधायक नदारद हैं, उनके मन में खोट है।
मैं, आपको यक़ीन दिलाता हूँ कि आपके संघर्ष में अरविंद केजरीवाल जी और pic.twitter.com/GFA2sOjkm7
— AAP (@AamAadmiParty) October 3, 2024

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *