IND Vs BAN: हार्दिक पंड्या से क्यों नाराज नजर आए बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्कल
बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया का अगला मकसद टी20 सीरीज में भी उसका क्लीन स्वीप करना होगा. इसके लिए टीम इंडिया ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. ग्वालियर में भारतीय टीम ने जमकर पसीना बहाया और खासतौर पर गेंदबाजों ने नेट्स पर काफी ज्यादा मेहनत की. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आए और वो पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करते दिखे. हालांकि प्रैक्टिस कैंप से ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस खिलाड़ी से बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्कल खुश नजर नहीं आए. आइए आपको बताते हैं कि आखिर मामला क्या है?
हार्दिक से क्यों खुश नजर नहीं आए मॉर्कल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या ने नेट्स पर गेंदबाजी तो खूब की लेकिन बॉलिंग कोच मॉर्कल उनसे खुश नहीं थे. मॉर्कल हर गेंदबाज पर बारीकी से नजर बनाए हुए थे और पंड्या एक ऐसी गलती कर रहे थे जो उन्हें नागवार गुजरी. रिपोर्ट्स की मानें तो पंड्या स्टंप्स के काफी करीब से गेंदबाजी कर रहे थे. इसके बाद मॉर्कल ने उनसे बातचीत की और फिर उनकी कमी बताई. मॉर्कल ने पंड्या के रिलीज प्वाइंट को भी सही किया और अच्छी बात ये है कि इस ऑलराउंडर ने इसपर मेहनत की.
पंड्या पर रहेंगी नजरें
टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या पर नजरें रहेंगी. ये खिलाड़ी श्रीलंका में टी20 सीरीज खेला था जहां उन्होंने दो मैचों में 31 की औसत से 31 रन और दो विकेट हासिल किए थे. अब बांग्लादेश के खिलाफ पंड्या से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दिलचस्प बात ये है कि अब हार्दिक पंड्या जैसा ही खिलाड़ी टीम इंडिया में आ चुका है. स्क्वाड में नीतीश रेड्डी भी शामिल हैं जो कि हार्दिक पंड्या की तरह ही मीडियम पेस ऑलराउंडर हैं. अगर वो इस सीरीज में रन बनाते हैं तो जाहिर तौर पर हार्दिक पंड्या पर दबाव बढ़ेगा.