T20 World Cup Controversy: टीम इंडिया के साथ बेईमानी, अंपायर की गलती ने छीना विकेट, कोच-कप्तान को आया गुस्सा

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभी शुरू हुआ ही है कि दूसरे ही दिन एक बड़ा बवाल हो गया और इसकी शिकार बनी टीम इंडिया. यूएई में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप के चौथे मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम अपने पहले मैच में आमने-सामने थीं. दुबई में हो रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की. भारतीय टीम की बॉलिंग के दौरान ही एक ऐसा विवाद हो गया, जो आज से पहले शायद ही कभी वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में देखा गया हो. अंपायर की एक गलती के कारण टीम इंडिया के हाथ से एक विकेट फिसल गया, जिसके कारण मैदान पर बवाल मच गया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी देर तक बहस करती रहीं, जबकि भारतीय कोच भी ड्रेसिंग रूम से उतरकर फोर्थ अंपायर से सवाल करने लगे.
शुक्रवार 4 अक्टूबर को दुबई में हुए इस मुकाबले की पहली पारी में ये सारा विवाद हुआ. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. उसकी पारी के 14वें ओवर में भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थीं. उनके ओवर की आखिरी गेंद को न्यूजीलैंड की बल्लेबाज एमेली कर्र ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेल दिया और तेजी से एक रन पूरा कर लिया. वहां भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर फील्डिंग कर रही थीं लेकिन उन्होंने तुरंत गेंद नहीं फेंकी. ये देखकर न्यूजीलैंड की दोनों बल्लेबाज दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन हरमनप्रीत ने सीधा विकेटकीपर के पास गेंद फेंकी, जिसने एमेली को रन आउट कर दिया.
(खबर अपडेट हो रही है)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *