क्या है हॉकी इंडिया का 3640 करोड़ रुपए वाला प्लान? HIL को लेकर किया बड़ा ऐलान

भारतीय हॉकी की पुरुष टीम ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है. ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीते हैं और हाल ही में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम किया. इस सफलता के पीछे हॉकी इंडिया लीग को एक बड़ा कारण बताया जाता है. वहीं महिला हॉकी टीम भी दिनों-दिन बेहतर हो रही है. इसलिए हॉकी को लेकर भारतीय फैंस का क्रेज बढ़ा है. इसे देखते हुए हॉकी इंडिया (HI) ने 7 सालों के वनवास के बाद फिर से हॉकी इंडिया लीग (HIL) की वापसी कराई. साथ ही फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग में पहली बार महिलाओं को भी एंट्री दिया. हॉकी इंडिया अब नहीं चाहती है कि यह लीग दोबारा से बंद करना पड़े. इसलिए एक मास्टर प्लान लेकर आई है, जिसके बदौलत इसे अगले 10 सालों तक ऑपरेट किया जा सकेगा.
क्या है हॉकी इंडिया का प्लान?
दिसंबर 2024 से हॉकी इंडिया लीग (HIL)की शुरुआत होगी. इसके पहले 13 से 15 अक्टूबर के बीच खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है. इस बीच हॉकी इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 10 सालों में HIL पर कुल 3640 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके लिए हॉकी इंडिया खुद हर साल 112 करोड़ का इनवेस्टमेंट करेगा. HI नहीं चाहता है कि पिछली बार की तरह यह लीग बंद हो जाए.
इसलिए उसने कुल कुल 1120 करोड़ रुपए इनवेस्टमेंट का संकल्प लिया है. वहीं बचे हुए 2520 करोड़ फ्रेंचाइजी की ओर से खर्च किए जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए एग्रीमेंट भी किया जा चुका है. इससे भारत में हॉकी को बढ़ावा मिलेगा, नए इंफ्रास्टक्चर तैयार किए जा सकेंगे और खिलाड़ियों को इस खेल से जुड़ने एक प्लेटफॉर्म मिलेगा. बता दें इससे पहले 2013 से 2017 के बीच HIL का आयोजन हुआ था, जिसमें भारत के अलावा दुनियाभर के कई दिग्गज हॉकी खिलाड़ी भी शामिल थे.
HIL में ऑक्शन
इस बार HIL में पुरुषों की 8 और महिलाओं की 6 टीमें हिस्सा लेंगी और लीग की शुरुआत 28 दिसंबर को होगी, जबकि 5 फरवरी को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं महिलाओं के इवेंट का फाइनल 26 जनवरी 2025 को होगा. लीग के सभी मैच राउरकेला और रांची में खेले जाएंगे. इस बार आईपीएल की तरह ही इस लीग में खिलाड़ियों का ऑक्शन कराया जाएगा. हर टीम को 24-24 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार करना है. इसके लिए खिलाड़ियों के बेस प्राइस 2 लाख, 5 लाख और 10 लाख रखे गए हैं. खिलाड़ियों को अपना बेस प्राइस चुनने की आजादी है. आईपीएल की तरह हर खिलाड़ी के लिए बोली बेस प्राइस से ही शुरू होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *