Haryana Exit Poll Result 2024 Live Updates: हरियाणा में कांग्रेस की सरकार, भास्कर रिपोर्टर्स एग्जिट पोल आया सामने

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. राज्य की सभी सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले पड़े हैं. वोटिंग खत्म होने के साथ ही राज्य के 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब ईवीएम में कैद हो चुका है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी वोट पड़े हैं. हालांकि, वोटिंग के फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी हैं. इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी के बीच है. बीजेपी और कांग्रेस 90 में से 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
इस बार के चुनाव में बीजेपी हैट्रिक लगाने की कोशिश में लगी हुई है. दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस पार्टी अपने 10 साल के सूखे को खत्म करने के लिए सियासी दांव खेलते हुई नजर आई है. चुनाव में सीएम नायब सैनी के साथ-साथ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा, विनेश फोगाट, अनिल विज समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है. वोटिंग के फाइनल नतीजे तो 8 अक्टूबर को सामने आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए है. नीचे पढ़ें एग्जिट पोल में किस पार्टी को बहुमत और किस पार्टी को नुकसान झेलनी पड़ सकती है. नीचे पढ़ें हरियाणा एग्जिट पोल से जुड़े बड़े अपडेट्स…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *