IND vs BAN: मयंक यादव की रफ्तार से कांपेगा बांग्लादेश? गौतम गंभीर की प्लेइंग-11 में किसे मिलेगा मौका
करीब 14 साल के लंबे इंतजार के बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है और शहर में बने नए माधवराव सिंधिया स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाएगा. इसके साथ ही भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का आगाज भी होगा, जिसमें 2-4 खिलाड़ियों को छोड़कर टीम इंडिया एकदम तरोताजा, नए चेहरों के साथ मैदान पर उतरने जा रही है, जो अगले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. बांग्लादेश पर टेस्ट सीरीज में जीत के साथ ही कोच गौतम गंभीर और उनका सपोर्ट स्टाफ भी दोगुने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ इस सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगा. हर किसी की नजर हालांकि प्लेइंग इलेवन को लेकर है कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा? सीधे शब्दों में कहें तो हर कोई ये देखना चाहता है कि क्या तूफानी तेज गेंदबाज मयंक यादव अपना डेब्यू करेंगे या नहीं?
ओपनिंग में अभिषेक का पार्टनर कौन?
सबसे पहले बात ओपनिंग की करते हैं, क्योंकि पिछले कुछ वक्त में पहली बार ऐसा दिख रहा है कि ओपनिंग के मुद्दे पर स्थिति साफ है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ही ओपनिंग करेंगे. उत्सुकता इस बात की है कि उनका पार्टनर कौन होगा? इसका जवाब है- संजू सैमसन. सैमसन को पहले भी ओपनिंग या तीसरे नंबर पर कुछ मौके दिए गए हैं और ऐसे में उन्हें फिर से इस रोल के लिए चुना जाएगा और सैमसन के पास अच्छा मौका है कि तीनों मैच में ओपनिंग में वो अपना जलवा दिखाकर जगह पक्की कर सकें.
ओपनिंग के बाद बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरेंगे जबकि रिंकू सिह और हार्दिक पंड्या भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. दोनों में से किसे बैटिंग में किस पोजिशन पर भेजा जाता है, ये फिलहाल अंदाजा लगाना मुश्किल है. बैटिंग में सबसे बड़ा सवाल रियान पराग और शिवम दुबे में से किसी एक को चुनने का है. ग्वालियर की पिच के स्लो होने की संभावना को देखते हुए स्पिन ऑलराउंडर पराग को मौका मिल सकता है और वो चौथे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. इस तरह टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर पूरा होता है.
मयंक को मिलेगा डेब्यू का मौका?
स्पिन डिपार्टमेंट में वॉशिंगटन सुंदर का खेलना तय है, जो कि गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी का विकल्प भी देते हैं. वहीं रवि बिश्नोई भी अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं. तीन साल बाद टीम इंडिया में लौटे वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलेगा या नहीं, वो इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या तेज गेंदबाज मयंक यादव जगह बना पाते हैं? मयंक यादव की फिटनेस को लेकर अभी भी थोड़ा संदेह बना हुआ है. अगर वो फिटनेस टेस्ट क्लियर करते हैं तो ग्वालियर के फैंस को कुछ हैरतअंगेज रफ्तार वाली गेंदबाजी देखने का मौका मिलेगा. वहीं पेस डिपार्टमेंट में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का खेलना तय है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मयंक यादव/वरुण चक्रवर्ती