माता सीता को मुंह दिखाई में मिला था कनक महल, जानिए जगह से जुड़ी बातें

माता सीता को मुंह दिखाई में मिला था कनक महल, जानिए जगह से जुड़ी बातें

मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक जगहों से भरी हुई है, लेकिन इनमें से कुछ मंदिरों और महलों का सीधा संबंध अयोध्या के शासक श्री राम से है। यहां हजारों की संख्या में मंदिर है। इनमें से एक कनक भवन है जो कभी श्री राम और माता सीता का निजी महल था। ऐसे में यहां जानिए इस जगह से जुड़ी बातें-

माता सीता को मुंह दिखाई में मिला था महल
माना जाता है कि शादी के बाद माता सीता-श्री राम को माता कैकेयी ने को कनक भवनको भेंट में दिया था। जिसे भगवान राम और सीता जी ने अपने लिए बनवाया था। उस समय, यह चौदह कोस भूमि पर फैला, अयोध्या का सबसे भव्य महल था।

पुरुषों को जाने की नहीं थी अनुमति
अयोध्या के राजा दशरथ के अनुरोध पर देवताओं के शिल्पकार विश्वकर्मा जी की देखरेख में कनक भवन बनवाया गया। कहते हैं कि कनक भवन के किसी भी परिसर में श्री राम के अलावा किसी पुरुष को जाने की अनुमति नहीं थी।

हनुमानजी को मिली थी आंगन में विराजने की अनुमति
जहां एक तरफ भवन में राम जी के अलावा किसी पुरुष का जाना मना था तो वहीं राम जी के प्रिय हनुमानजी को भवन के आंगन में रहने की अनुमति थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *