पंजाब: AAP-SAD के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान चली गोली, 1 घायल

पंजाब के जलालाबाद के BDPO कार्यालय में आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई. इस बीच फायरिंग भी हुई. इस दौरान एक शख्स को गोली गई, जो आम आदमी पार्टी के बताए जा रहे हैं. उनके सीने में गोली लगी है और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें DMC रेफर कर दिया गया.
उधर, विधायक गोल्डी कंबोज ने कहा कि मामले में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पंचायत की जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिसका अभ्यर्थी ने ही विरोध किया और इसी गुस्से में उसने गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गए. दरअसल पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अकाली दल नेता नोनी मान और बॉबी मान अपने समर्थकों के साथ BDPO कार्यालय पहुंचे और इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे.
इलाके में तनाव का माहौल
मनदीप सिंह बराड़, जिनको गोली लगी है. वह गांव मोहम्मदवाला से सरपंच पद के उम्मीदवार हैं. उनके और मान गुट के लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद हाथापाई हो शुरू हो गई और गोलियां तक चलने लगी. इसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है. मनदीप सिंह के अलावा एक और व्यक्ति इस घटना में घायल हुआ है. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पंचायत चुनाव से पहले घटना
मनदीप सिंह बराड़ के सीने में गोली लगने के चलते उनका ऑपरेशन किया जा रहा है. दूसरे व्यक्ति की हालत ठीक बताई जा रही है. हालांकि उनके भी हाथ में चोट लगी है. जानकारी मिलने पर एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे और BPDO कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है. यह घटना पंजाब में आगामी पंचायत चुनाव से पहले हुई, जहां 13,229 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव 15 अक्टूबर को होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *