अब एक साथ मिलेगा 6 OTT प्लेटफॉर्म का मजा, अलग-अलग सब्सक्रिप्शन की नहीं पड़ेगी जरूरत

अब ऐसे कई विकल्प उपलब्ध हैं जिनमें एक ही सब्सक्रिप्शन के जरिए आपको कई OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा मिल सकता है. यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होती है जो अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन हर एक के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते. आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव है और कौन-कौन से विकल्प हैं.
बंडल सब्सक्रिप्शन प्लान
कुछ टेलिकॉम कंपनियां और ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता बंडल सब्सक्रिप्शन प्लान्स पेश कर रहे हैं. इसके तहत आपको एक ही प्लान में 6 या उससे अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस मिल सकता है. जैसे जियो, एयरटेल, या वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां अपने पोस्टपेड या ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ विभिन्न OTT सेवाएं मुफ्त या किफायती कीमत पर देती हैं.
Amazon Prime Channels
अमेज़न प्राइम वीडियो का एक नया फीचर “प्राइम चैनल्स” है, जिसके तहत आप एक ही सब्सक्रिप्शन के साथ अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस पा सकते हैं. इसमें अतिरिक्त शुल्क के तहत आप अन्य प्लेटफॉर्म्स, जैसे Lionsgate Play, Eros Now आदि का कंटेंट देख सकते हैं.
OTT एग्रीगेटर ऐप्स
कुछ एग्रीगेटर ऐप्स और सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जो कई OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट एक ही जगह पर उपलब्ध कराती हैं. जैसे ‘Tata Play Binge’, ‘YuppTV’, या ‘SonyLIV बंडल’ आदि. ये सेवाएं एक ही सब्सक्रिप्शन में कई प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस देती हैं, जिससे आपको अलग-अलग सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती.
क्रेडिट कार्ड और बैंक ऑफर्स
कई बैंक और क्रेडिट कार्ड भी विशेष ऑफर के तहत एक ही कार्ड से एकाधिक OTT प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त ऐक्सेस प्रदान करते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर आपको साल भर के लिए कुछ OTT सेवाएं मुफ्त में मिलती हैं. इन सभी विकल्पों का उपयोग करके आप एक ही सब्सक्रिप्शन से विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म्स का आनंद ले सकते हैं, जिससे आपको पैसे की बचत होती है और अलग-अलग सब्सक्रिप्शन की झंझट से भी छुटकारा मिलता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *