India Beat Pakistan: हरमनप्रीत-अरुणधति के आगे पाकिस्तान पस्त, टीम इंडिया ने जीता करो-या-मरो का मैच

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरकार टीम इंडिया का खाता खुल गया है. पहले मैच में न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके दम पर पाकिस्तानी टीम सिर्फ 105 रन ही बना सकी. बल्लेबाजों ने हालांकि फिर निराश किया और इस मुकाबले को मुश्किल बना दिया लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में ज्यादा बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला. उम्मीद के मुताबिक दिन के वक्त खेले गए मुकाबले में पिच धीमी ही साबित हुई और बड़े शॉट लगाना आसान नहीं था. इसके बावजूद कसी हुई गेंदबाजी की जरूरत थी और पहले ओवर से ही भारत ने इसे सफलतापूर्वक लागू किया. मीडियम पेसर रेणुका सिंह ने पहले ओवर में ही ओपनर गुल फिरोजा को बोल्ड कर शानदार शुरुआत की थी. वहीं स्पिनर दीप्ति शर्मा ने पांचवें ओवर में सिदरा अमीन का विकेट हासिल कर लिया था.
(खबर अपडेट हो रही है)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *