Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में भूमि पेडनेकर की ‘गर्लफ्रेंड’, कौन हैं बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट की चुम दरांग?

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के घर में इस साल 18 कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं. इन 18 कंटेस्टेंट में ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विनर करणवीर मेहरा से लेकर विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, चाहत पांडे और शिल्पा शिरोडकर तक कई सेलिब्रिटी शामिल हैं. इन सेलिब्रिटीज में से ही एक हैं अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग. बॉलीवुड एक्ट्रेस चुम दरांग भी सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने जा रही हैं.
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम करने वाली ‘चुम दरांग’ अब टीवी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने अपनी फिल्म ‘बधाई दो’ में भूमि पेडनेकर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार की वजह से चुम चर्चा में आई थीं. साल 2017 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ब्यूटी पेजेंट से की थी. ‘मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल 2017’ का क्राउन जीतने के साथ-साथ चुम दरांग ‘मिस एशिया वर्ल्ड’ और मिस इंडिया अर्थ’ का भी हिस्सा रहीं हैं. पढ़ाई की बात करें चुंग ने टूरिज्म में स्पेशलाइजेशन किया है.

My first, Badhai Do!
Its one of those films, that came our way, touched our hearts in ways we cant explain. Some journeys are meant to be remembered forever.
Ab aap dekho trailer aur hume #BadhaaiDo #BadhaaiDoInTheatre on the 11th of February pic.twitter.com/efIP6OaQRv
— Chum Darang (@chumdarang) January 25, 2022

आसान नहीं था एक्टर बनने का सफर
ब्यूटी पेजेंट से एक्टर बनने का सफर चुम दरांग के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अपने इस सफर में उन्हें नस्लभेदी रवैये से भी लड़ना पड़ा था. अक्सर लोग उन्हें ‘चिंकी’ या फिर ‘मिस चाइनीज’ कहकर बुलाते थे. साल 2018 में चुम दरांग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करके लोगों के नस्लभेदी रवैये के बारे में सवाल पूछा था. ‘मैं इंडियन हूं’ लिखा हुआ बड़ा सा पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने पूछा था,”हमारे देश के प्रिय प्रधानमंत्री जी, आखिर कब तक हमारे साथ हमारे ही देश में पराए जैसा व्यवहार होगा? भारत देश की एक वंचित नागरिक, चुम दरांग.”

Naye ghar ke saath naye twist, Bigg Boss Jaante Hai ki yeh season rakhega aapko on the edge of your seat!
Dekhiye #BiggBoss18, Grand Premiere kal raat 9 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par. #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18 pic.twitter.com/2Q6fUUHFXm
— ColorsTV (@ColorsTV) October 5, 2024

इस साल दिलचस्प होगा बिग बॉस 18 का खेल
बिग बॉस 18 की इस साल की थीम भूत-वर्तमान और भविष्य है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल बिग बॉस कुछ फैसले खुद ही सुनाने वाले हैं. यानी सलमान खान के शो का पूरा कंट्रोल अब बिग बॉस के हाथ में रहेगा. बिग बॉस 18 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट को अक्सर बिग बॉस, ‘बिग बॉस चाहते हैं’ कि जगह ‘बिग बॉस जानते हैं’ कहते हुए नजर आएंगे. अब 105 दिन तक चलने वाले इस शो में आगे चलकर कौन से ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *