टैटू बनवाना है तो जान लें इससे पहले और बाद में किन बातों का रखें ध्यान

टैटू बनवाने का क्रेज कुछ लोगों में काफी ज्यादा होता है तो वहीं ज्यादातर लोग अपनी बॉडी पर एक छोटा टैटू गुदवा ही लेते हैं. जहां कुछ लोग खास चिन्ह बनवाते हैं तो वहीं लोग प्यार जताने के लिए अपने किसी खास का नाम लिखवाते हैं. टैटू गुदवाना किसी के लिए घबराहट के साथ ही रोमांचित कर देने वाला एक्सपीरियंस हो सकता है. खासतौर पर यंगस्टर्स में तो आजकल टैटू बनावाने का काफी ज्यादा ट्रेंड देखने को मिल रहा है. लोग अपनी बॉडी के अलग-अलग पार्ट पर टैटू गुदवाते हैं, लेकिन इससे पहले और इसके बाद में कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होती है, नहीं तो आपको काफी दिक्कत हो सकती है.
आपने अगर फाइनली टैटू बनवाने का फैसला कर ही लिया है तो सबसे पहले एक सही जगह (किससे बनवाना है) तय कर लें. अचानक आर्टिस्ट के पास जाकर एकसाथ बहुत सारे डिजाइन देखने पर आप कन्फ्यूज हो सकते हैं इसलिए जो भी डिजाइन आपको बनवाना है उसके लिए पहले से ही मन बना लें. फिलहाल टैटू बनवाने की प्रक्रिया शुरू करवाने से पहले और बाद में आपको स्किन केयर और हेल्थ को लेकर कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होगी.
सूई नई ही इस्तेमाल करवाएं
टैटू बनवाने जा रहे हैं तो आर्टिस्ट से पहले ही बात कर लें कि वह नई सुई का इस्तेमाल करे, भले ही वह इसके लिए आपसे एक्स्ट्रा चार्ज क्यों न करे. इसके लिए आप अपने सामने ही सुई को मशीन में फिट करवाएं. पुरानी सुई से संक्रमण हो सकता है और इससे न सिर्फ छोटी-मोटी हेल्थ प्रॉब्लम होने का डर रहता है, बल्कि बड़ी बीमारी भी हो सकती है.
इन चीजों के सेवन से बचें
टैटू बनवाने जा रहे हैं तो कम से कम 48 घंटे पहले किसी भी तरह की अल्कोहल पीने से बचें, क्योंकि इससे खून पतला हो सकता है और टैटू बनाने के दौरान या बाद में रक्तस्त्राव की समस्या हो सकती है. इसके अलावा कैफीन वाली ड्रिंक्स भी लेना अवॉइड करें, क्योंकि इससे डिहाइड्रेशन हो सकता है और टैटू बनवाते वक्त आपको दिक्कत हो सकती है. किसी भी ऐसी दवा का सेवन न करें जो खून को पतला करती है.
बॉडी को रखें हाइड्रेट
टैटू बनवाने का मन बना चुके हैं तो इससे कम से कम एक हफ्ते पहले से रोजाना हेल्दी ड्रिंक्स लें और साथ ही भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें. इससे आपकी स्किन को अंदर से नमी मिलेगी और टैटू बनवाने के लिए आपकी त्वचा सुई के प्रेशर को झेलने के लिए तैयार रहेगी. अपनी डाइट को भी सही रखें और जिस दिन टैटू बनवाने जाना हो उस दिन खाना ठीक से खाएं. पेट भरा हुआ होना चाहिए, लेकिन हेल्दी चीजों से. इससे आप टैटू बनने के दौरान, घबराहट, चक्कर आना जैसी दिक्कतों से बचे रहेंगे.
कपड़ों का रखें ध्यान
टैटू बनवाने जा रहे हैं तो थोड़े लूज और हवादार कपड़े पहनें. इससे जब आप टैटू बनवा रहे होंगे तो पसीना आना, घबराहट होना जैसी चीजों से आपको दिक्कत नहीं होगी. साथ ही इस बात का ध्यान रखें जैसे पैर पर टैटू बनवाना है तो ऐसे कपड़े पहनें कि आपको वेन्यू पर पहुंचने के बाद दिक्कत न हो.
टैटू बनवाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान
जब टैटू बन जाए तो घर पर पहुंचने तक इसे अच्छे से साफ कपड़े या टिशू से ढककर रखें. धूप के संपर्क में आने से त्वचा लालिमा, इचिंग, सूजन और दर्द बढ़ सकता है. इसके अलावा धूल-मिट्टी आदि से संक्रमण होने का डर भी रहता है. घर आने पर टैटू वाली जगह को आर्टिस्ट के बताए किसी लिक्विड या फिर एंटी-बैक्टीरियल साबुन से साफ करके. हल्के हाथों से सुखा लें. इसके अलावा स्किन को मॉइस्चराइज रखें और बार-बार उस हिस्से पर पानी न पड़ने दें. ऐसे कपड़े न पहनें जिससे टैटू की जगह पर रगड़ लगे या टाइट रहे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *