Israel Attack: 7 अक्टूबर को फिर दहला इजराइल, हिजबुल्लाह के रॉकेट के आगे सिस्टम फेल

बेरूत में इजराइल की बमबारी के बीच एक बार फिर हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर को दहला दिया है. दक्षिण लेबनान की ओर से इजराइल की पोर्ट सिटी हाइफा पर रॉकेट्स दागे गए हैं, ये हमला हमास के 7 अक्टूबर वाले हमले की बरसी पर किया गया है. इजराइल का एयर डिफेंस इन रॉकेट्स को पूरी तरह रोकने में नाकाम रहा और करीब पांच रॉकेट अपने निशाने पर गिरे.
इस हमले में लगभग 10 लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि हिजबुल्लाह ने इस हमले को अपने नेता हसन नसरल्लाह को समर्पित किया, जिनकी मौत पिछले महीने बेरूत में इजराइली बमबारी से हुई थी. लेकिन माना जा रहा है कि हिजबुल्लाह ने ये हमला 7 अक्टूबर की बरसी मनाने के लिए किया है और हमास की तरह ही इजराइल सुरक्षा घेरे को तोड़ अपने रॉकेट हाइफा पर गिराए हैं.
इस हमले को लेबनान में जारी इजराइली कार्रवाई का जवाब भी समझा जा रहा है. हिजबुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने हाइफा पोर्ट के पास इजराइली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है. इससे पहले भी हाइफा के दक्षिण में एक अन्य बेस पर दो हमलों किए गए थे. सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हिजबुल्लाह के रॉकेट्स ने हाइफा में भीषण तबाही मचाई है.

BREAKING: ROCKETS HIT HAIFA IN ISRAEL RIGHT NOW pic.twitter.com/hu1k4o7MR2
— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) October 6, 2024

एयर डिफेंस फेल
दक्षिण लेबनान से आए रॉकेट्स को रोकने में इजराइली एयर डिफेंस विफल रहा है. वो तो समय पर सायरन बजने के कारण लोगों ने बॉम्ब शेल्टर में पनाह ले ली थी, वरना हाइफा में और ज्यादा तबाही मच सकती थी. इजराइली सेना ने कहा कि हम एयर डिफेंस फेल होने की वजहों की जांच कर रहे हैं.
बेरूत में इजराइल के हमले जारी
हिजबुल्लाह का ये हमला इजराइल की बेरूत में जारी भीषण बमबारी के बाद हुआ है. रविवार को हुई बमबारी में लेबनान इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को निशाना बनाया गया है और उसके पास की कई इमारतों को निशाना बनाया गया. इसके अलावा एक लेबनान न्यूज चैनल अल-मनार की बिल्डिंग को भी इजराइल ने अपने हमले में तबाह कर दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *