मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का राष्ट्रपति भवन में ऐसा स्वागत, पीएम मोदी भी रहे मौजूद
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत के चार दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी भारत के दौरे पर आई हैं. राष्ट्रपति मुइज्जू पालम स्थित वायुसेना स्टेशन पहुंचें, जहां उनका विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने स्वागत किया.
इस के बाद मुइज्जू राष्ट्रपति भवन पहुंचें, जहां उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वागत किया.राष्ट्रपति मुइज्जू के औपचारिक स्वागत के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपने-अपने देश के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल से एक-दूसरे का परिचय कराया.
जहां पहले मुइज्जू राष्ट्रपति मुर्मू से मिले और उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट की. भारतीय मंत्रियों से मुइज्जू के परिचय के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने मालदीव के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इसके बाद राष्ट्रपति मुइज्जू राजघाट पहुंचें और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की, उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी उनके साथ मौजूद रही.
पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में हुए थे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार देश की कमान संभालने के बाद उनके शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू शामिल हुए थे. हालांकि, यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. विदेश मंत्रालय ने मुइज्जू की भारत यात्रा को लेकर कहा था कि इस यात्रा से भारत और मालदीव के बीच रिश्ते मजबूत होंगे और देशों के बीच सहयोग बढ़ेगा.
#WATCH | Maldives President Mohamed Muizzu being accorded a ceremonial welcome at the Rashtrapati Bhavan, in Delhi.
(Video: DD News) pic.twitter.com/3j3lUUrYrs
— ANI (@ANI) October 7, 2024
किन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा?
राष्ट्रपति मुइज्जू के मालदीव की कमान संभालने के बाद भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में दरार पैदा हो गई थी. इसी के बाद अब एक बार फिर रिश्तों को मजबूत करने की पहल मालदीव की तरफ से की जा रही है, जिसमें भारत ने भी हाथ आगे बढ़ा दिया है.
#WATCH | President Droupadi Murmu and Maldives President Mohamed Muizzu introduce each other to their respective country's ministers and delegation at the Rashtrapati Bhavan, in Delhi.
(Video: DD News) pic.twitter.com/mUwGzLKldN
— ANI (@ANI) October 7, 2024
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति मुइज्जू अपनी इस भारत की यात्रा में पीएम मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अहम बातचीत करेंगे. साथ ही वो दिल्ली के साथ-साथ मुंबई और बेंगलुरु का भी दौरा करेंगे और औद्योगिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.