अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी के बीच भी क्यों बंद हो गया था CID? एसीपी प्रद्युमन बोले- इसे जबरदस्ती बंद किया गया
CID टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक था. ये शो 1998 में शुरू हुआ था और 20 सालों तक बेहतरीन टीआरपी बनाए रखने के बाद 2018 में बंद हो गया. शो के कई डायलॉग्स आजतक पॉपुलर हैं. CID के फैन्स लगातार इसके नए सीजन की डिमांड कर रहे हैं. शो में एसीपी प्रद्युमन की मुख्य भूमिका निभाने वाले शिवाजी साटम ने हाल ही में शो के बंद होने पर बात की.
शिवाजी साटम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शो के मेकर्स और सोनी चैनल के बीच चल रहे विवाद की वजह से 20 साल की सक्सेस के बावजूद भी इसे बंद करना पड़ गया. शिवाजी साटम ने बताया कि दोनों ही शो के बीच अच्छा कॉम्पटिशिन था, जो CID के बंद होने की एक वजह बना.
शो के शेड्यूल में की छेड़छाड़
साटम ने फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में कहा, “हम चैनल से पूछते थे कि वो इसे क्यों बंद कर रहे हैं. हमारा शो केबीसी के साथ बराबरी पर था. हां, शो की टीआरपी में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन कौन से शो की टीआरपी में गिरावट नहीं आती? शो को बंद करने से पहले चैनल ने इसके शेड्यूल में छेड़छाड़ की. ये शो हमेशा रात 10 बजे आता था, लेकिन उन्होंने इसे रात 10:30 बजे या कभी-कभी 10:45 बजे भी टेलिकास्ट करना शुरू कर दिया. इसकी वजह से भी लोगों ने शो को देखना कम कर दिया था.”
चैनल को थी मेकर्स से परेशानी
शिवाजी साटम ने चैनल का मेकर्स के साथ विवाद को लेकर बताया, “चैनल को मेकर्स से कोई परेशानी थी और वो उन्हें बदलना चाहते थे. लेकिन हमारे लिए ये सिर्फ वफादारी की बात नहीं थी, बल्कि दोस्ती की बात थी. शो के जरिए हम एक साथ आगे बढ़े थे क्योंकि हम एक टीम थे. कुलमिलाकर कहें तो इस शो को जबरदस्ती बंद किया गया था.”
शो में शिवाजी साटम के अलावा दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव और दिनेश फडनीस जैसे एक्टर्स ने अहम रोल अदा किए थे.