मध्य-प्रदेश में इस जगह पर हुई है “भूल भुलैया 3” की शूटिंग, यहां घूमने के लिए है ये कुछ

भूल भुलैया 3 फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. 1 नंबर को फिल्म थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोग में नजर आने वाले हैं. भूल भुलैया 3 से टीजर में एक शाही महल दिखाया गया है. जो घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध है. फिल्म की शूटिंग मध्य-प्रदेश के ओरछा में हुई है, वैसे तो एमपी में घूमने के लिए बहुत ही जगह हैं. लेकिन ओरछा घूमने के लिए सबसे बेहतरीन हैं.
ओरछा एक ऐतिहासिक शहर है. जिन लोगों को ऐतिहासिक जगहों पर घूमना पसंद है तो मध्य-प्रदेश के ओरछा अपने दोस्तों या परिवार के साथ जा सकते हैं. 16वीं और 17वीं शताब्दी में इस शहर का स्थापना हुई थी. यहां बहुत से महल और मंदिर स्थापित हैं. यहां घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम यानी की अक्टूबर और मार्च तक का है. इन दिनों यहां का मौसम बहुत सुहावना रहता है. आइए जानते हैं यहां पर घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहें कौन-सी हैं.
ओरछा किला
ओरछा किला घूमने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन जगह हैं. यहा परिसर में किले, मंदिर, महल और दूसरे ऐतिहासिक इमारतें हैं. किले के अंदर जहांगीर महल, राजा महल, शीश महल, एक मंदिर और मंडप जरूर देखें. सभी दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आप जा सकते हैं. यहां पर जाने का टिकट अलग लगती है.
राम राजा मंदिर
ओरछा में राम राजा मंदिर स्थित है, रोजाना लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर में भगवान राम को राजा राम के रूप में पूजा जाता है. अगर आप ओरछा जा रहे हैं तो भगवान राम के दर्शन के लिए यहां जा सकते हैं.
ओरछा वन्यजीव अभयारण्य
ओरछा वन्यजीव अभयारण्य बेतवा नदी और जामनी नदी के बीच एक टापू पर बसा हुआ है. जो कि लगभग 46 वर्ग किलोमीटर की जगह पर स्थित है. यहां पर लंगूर, भालू, सियार, नीला बैल, बंदर, हंस, जंगली झाड़ीदार बटेर, कलहंस, तेंदुआ और बाघ जैसे कुछ प्रजातियां देखने को मिल सकती है. इसके अलावा यहां आपको रिवर राफ्टिंग, फिशिंग. बोटिंग, कैंपिंग, जंगल ट्रैकिंग और हाइकिंग करना का मौका मिल सकता है. यहां जाने का सबसे सही समय नवंबर से जून तक का है.
चतुर्भुज मंदिर
ओरछा का चतुर्भुज मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. मंदिर भगवान विष्णु की 9 फीट ऊंची विशाल मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है. आप सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मंदिर में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. मंदिर की भव्यता और नक्काशी ही बहुत बेहतरीन है. यह मंदिर ओरछा शहर में ओरछा किला परिसर की पास ठीक बाहर, राम राजा मंदिर के दक्षिण में स्थित है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *