लेबनान में इजराइली सेना की ‘स्ट्राइक’ से नहीं टूटा हिजबुल्लाह…2 दिन में 200 से ज्यादा मिसाइल और रॉकेट दागे

मिडिल ईस्ट का संघर्ष बढ़ता जा रहा है. लेबनान में इजराइली सेना का ग्राउंड ऑपरेशन और एयरस्ट्राइक जारी है, इस बीच हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं. हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ शेख नईम कासिम ने कहा है कि करीब एक हफ्ते से लेबनान में जारी इजराइली हमलों के बावजूद हिजबुल्लाह की सैन्य ताकत कमजोर नहीं हुई है.
नईम कासिम ने दावा किया है कि इजराइली सेना ने पिछले हफ्ते ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत की थी लेकिन वह लेबनान में आगे नहीं बढ़ पा रही है, उनके लड़ाके इजराइली सेना को जमीनी लड़ाई में रोकने में कामयाब हो रहे हैं. उन्होंने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी चुने जाने को लेकर भी बयान दिया है. कासिम ने कहा है कि संगठन जल्द उनकी जगह नए नेता को चुनेगा लेकिन फिलहाल इस संघर्ष के चलते परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं.
माउंट लेबनान में इजराइल का हमला
वहीं अब से कुछ देर पहले इजराइली सेना ने माउंट लेबनान (पहाड़ी इलाके) के आहुफ इलाके में हमला किया है. TV9 की टीम जब इस इलाके से रिपोर्टिंग कर रही थी इसी दौरान इजराइल ने यह हमला किया. तस्वीरों और वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इजराइल के हमले के बाद की स्थिति क्या है.
माउंट लेबनान में इजराइल का हमला
हिजबुल्लाह ने 2 दिन में 200 मिसाइल-रॉकेट्स दागे
उधर इजराइल ने लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है, वहीं इसके जवाब में हिजबुल्लाह ने और आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार को हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि लेबनान बॉर्डर पर उसके लड़ाकों ने इजराइली सेना को पीछे धकेल दिया है. हिजबुल्लाह का कहना है कि उसने बॉर्डर के पश्चिमी क्षेत्र के करीब इजराइली सेना की ओर दर्जनों रॉकेट दागे हैं, साथ ही पूर्वी हिस्से में मारून अल-रस और ट्विन बॉर्डर मायस अल-जबल और मुहैबीब की ओर भी कई मिसाइलें दागी हैं.
हिजबुल्लाह एक साल से गाजा युद्ध के खिलाफ इजराइल पर रॉकेट हमले कर रहा था वहीं अब लेबनान के पहाड़ी इलाकों में वह इजराइली सेना के साथ जमीनी संघर्ष में भी शामिल है. इजराइली सेना के मुताबिक हिजबुल्लाह ने बुधवार को अब तक 40 मिसाइलें इजराइली शहरों की ओर दागी हैं, इनमें से कुछ को हवा में ही मार गिराया है. वहीं इससे पहले मंगलवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर समेत कई हिस्सों में 180 रॉकेट्स दागे थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *