Festive Offers के लालच में क्या खरीद रहे नई कार? त्योहारी मौसम में होते हैं ये फायदे और नुकसान
Cars Festive Offers: भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान कार खरीदना काफी एक्साइटमेंट और चैलेंजिंग काम है. कई सारे ऑफर्स और डिस्काउंट कार खरीदने के लिए मजबूर कर देते हैं. हालांकि, हर काम के दो पहलू होते हैं, सही और गलत. अगर आप फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर्स के चक्कर में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो फायदा ही होगा या कुछ नुकसान भी हो सकता है? फेस्टिव ऑफर्स के हल्ले को देखते हुए पहली नजर में कोई नुकसान नजर आना थोड़ा मुश्किल होगा.
फेस्टिव सीजन कार ऑफर्स
त्योहारी सीजन में अक्सर कार कंपनियां और डीलर भारी डिस्काउंट और अट्रैक्टिव डील्स देते हैं. खासतौर पर दशहरा और दिवाली के आसपास आपको एक से बढ़कर एक ऑफर मिलते हैं, जिससे नई कार खरीदना काफी सस्ता हो जाता है.
इसके अलावा, फेस्टिव सीजन में नए मॉडल लॉन्च में इजाफा देखा जाता है. यह इसलिए होता है क्योंकि खरीदारों के पास एडवांस फीचर्स से लैस लेटेस्ट मॉडल पहुंच सके.
फेस्टिव सीजन में कार खरीदने के नुकसान
बजट कम है, तो आपके लिए कई तरह के फाइनेंसिंग ऑप्शन बताए जाते हैं. इससे नई कार खरीदना आसान हो जाता है. लेकिन त्योहारों के दौरान कार खरीदने के भी कुछ नुकसान हो सकते हैं.
लोग जल्दबाजी में आकर फैसला लेते हैं, क्योंकि लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर की वजह से लोग सही से जानकारी इकट्ठा नहीं कर पाते हैं. इससे दबाव बढ़ता है, और लोग जल्दबाजी में नई कार खरीद लेते हैं.
त्योहारी मौसम में हाई डिमांड होने से स्टॉक की कमी भी हो सकती है. पॉपुलर मॉडल जल्दी बिक सकते हैं, जिससे खरीदारों के पास कम ऑप्शन बचते हैं.
यह कमी कुछ लोगों को कम पसंदीदा कारों के लिए समझौता करने या डिलीवरी के लिए ज्यादा समय तक इंतजार करने के लिए मजबूर कर सकती है.
इसके अलावा कारों की बिक्री बढ़ने की वजह से सर्विस क्वालिटी में गिरावट आ सकती है. डीलरशिप ग्राहकों की बढ़ती संख्या के साथ अपने स्टैंडर्ड को फॉलो करने में दिक्कत महसूस कर सकते हैं.
फेस्टिव सीजन का फायदा कैसे उठाएं?
फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने के लिए सही प्लानिंग की जरूरत है. पहले आपको रिसर्च करनी होगी कि आपको कौन सी कार चाहिए, और जिससे आपकी जरूरतें पूरी हो जाएं. इसके बाद मार्केट में मौजूद अलग-अलग कार डिस्काउंट ऑफर्स की तुलना करें. जो सही डील हो उसके साथ जाएं.
हड़बड़ी तो बिलकुल न करें, और जितना बजट है, उतने में ही नई कार खरीदें. बेवजह के लोन के चक्कर में पड़कर आपकी फाइनेंशियल कंडीशन खराब हो सकती है.