अष्टमी-नवमी पूजन में कन्याओं को देना है यूनिक गिफ्ट, यहां से लें आइडिया
3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरुआत हुई थी, वहीं इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को पड़ रही है. नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है और इसी के साथ लोग नौ कन्याओं का पूजन करते हैं और भोज कराते हैं. इस दौरान कन्याओं को उपहार देने की परंपरा भी है. वैसे तो ज्यादातर लोग कन्याओं को बर्तन, पैसे, चुनरी, फल, मिष्ठान आदि चीजें ही देते हैं, लेकिन अगर आप कन्याओं को कुछ ऐसा देना चाहते हैं, जिसे देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो यहां से लें यूनिक गिफ्ट के आइडिया.
नवमी के दिन घर-घर लोग कंजक जिमाते हैं तो वहीं मंदिरों में भी भक्त कन्या पूजन करते हैं. फिलहाल अगर आप भी कन्याएं बिठा रहे हैं तो जान लेते हैं कि आप उन्हें गिफ्ट में क्या-क्या दे सकते हैं और ये चीजें ज्यादा महंगी भी नहीं पड़ेंगी, जिससे गिफ्ट खरीदना आपके लिए बजट फ्रेंडली भी रहेगा.
कन्याओं को दें ये गिफ्ट कॉम्बो
कंजक पूजन में कन्याओं को आप एक कॉम्बो सेट दें. हेयर एक्सेसरीज, जैसे हेयर बैंड, कुछ हेयर पिन, हेयर बीड्स, हेयर क्लिप्स, मोती के ब्रेसलेट्स, छोटा सा पर्स, पिंक हेयर कॉम्ब, जैसी चीजों का एक पूरा सेट बनवाकर दे सकते हैं.
ये गिफ्ट देखकर कन्याएं हो जाएंगी खुश
बच्चों को अगर कोई खिलौना दिया जाए तो वह बहुत खुश हो जाते हैं, लेकिन सबसे बेस्ट चीज है कि आप कन्याओं को टेडी बियर गिफ्ट में दें. इसके अलावा आप फिर बार्बी डॉल दे सकते हैं. छोटे-छोटे बर्तन का सेट दे सकते हैं.
ऐसा सामान दें जो कन्याओं के काम में आए
कन्याओं को आप गिफ्ट में स्टेशनरी का कॉम्बो बनवाकर दे सकते हैं. इसमें पेंसिल, रबर, कटर और जमेट्री के इक्यूपमेंट्स के साथ ही स्केच या फिर पेंसिल कलर दिए जा सकते हैं. इसके अलावा आप आर्ट प्रैक्टिस के लिए ड्रॉइंग बुक या फिर एक छोटी डायरी, एक्सरसाइज बुक दे सकते हैं.
हेल्थ और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट दें
आप कन्या पूजन में वह चीजें दे सकते हैं जो बच्चों की मेंटली एक्सरसाइज करवाती हैं और इससे उनकी ब्रेन कैपेसिटी अच्छी होती है. इन गिफ्ट में आप रूबिक क्यूब, पजल. इसके अलावा आप फिजिकल एक्टिविटी के लिए जंपिंग रोप गिफ्ट में दे सकते हैं और बच्चे हेल्दी रहें, इसके लिए आप उन्हें मेवा और नट्स का एक सेट बनाकर दे सकते हैं.