इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान में खेलने के लिए भाई की शादी छोड़ी और कर दिया ये धमाका

मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने शानदार सेंचुरी लगाई. इंग्लैंड के इस टैलेंटेड बल्लेबाज ने 35वीं बार टेस्ट शतक का आंकड़ा छुआ. जो रूट का ये शतक उन्हें चार बड़े दिग्गजों से आगे ले गया है. वो सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में अब गावस्कर, यूनिस खान, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों से आगे निकल गए हैं. वैसे दिलचस्प बात ये है कि जो रूट ने ये शतक अपने छोटे भाई की शादी के दिन लगाया है. जो रूट के छोटे भाई बिली आज यानि 9 अक्टूबर को शादी कर रहे हैं और इस खिलाड़ी ने शानदार शतक लगाकर उसे शादी का गिफ्ट भी दे दिया है.
पाकिस्तान में खेलने के लिए भाई की शादी छोड़ी
यहां गौर करने वाली बात ये है कि जो रूट ने अपने देश की टीम को भाई की शादी पर प्राथमिकता दी. वो चाहते तो तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच छोड़ सकते थे लेकिन वो टीम के साथ पाकिस्तान गए. मुल्तान की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर जो रूट को रन बनाने में कोई दिक्कत पेश नहीं आई और इस खिलाड़ी ने शानदार शतक जड़ा. ये जो रूट का पाकिस्तान में पहला शतक है. वो 7 देशों की टीमों के खिलाफ शतक लगाने में कामयाब रहे हैं.

Root goes past Sunny G!
The English batter notched up century no. 3⃣5⃣ in Multan to go past Sunil Gavaskar’s tally of 34 tons. Earlier in the day, he overtook Alastair Cook to become England’s top run-scorer in Test cricket. pic.twitter.com/6JKXFdtcma
— FanCode (@FanCode) October 9, 2024

जो रूट का शतक इसलिए भी खास है क्योंकि इस खिलाड़ी ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जड़ी. जो रूट आमतौर पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन डकेट की चोट की वजह से वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने इस पोजिशन पर अपना पांचवां शतक जड़ा. नंबर 3 पोजिशन पर वो पिछली तीन पारियों में नाकाम रहे थे.
कौन हैं बिली रूट?
बिली रूट भी जो रूट की तरह ही क्रिकेट खेलते हैं. वो ग्लैमॉर्गन के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. बिली ने अबतक 78 मैचों में 33.80 की औसत से 4023 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं. वहीं लिस्ट ए में इस खिलाड़ी ने 43 से ज्यादा की औस तसे 1604 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *