पाकिस्तान के सिंध में डर के साये में जी रहे हैं हिंदू, मिल रही हैं धमकियां; जानें क्यों

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दक्षिणी सिंध प्रांत में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग डर के साये में जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं. वहां के हिंदू समुदाय के लोगों को धमकियां दी जा रही हैं. वहां घटी एक ईशनिंदा की घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दी जा रही हैं. धमकियां मिलने के बाद इस प्रांत के कुछ लोगों को घर छोड़कर जाने के लिए बाध्य होना पड़ा है.
हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए गठित संगठन पाकिस्तान दरवार इत्तेहाद के प्रमुख शिव कुच्ची का कहना है कि दक्षिणी सिंध प्रांत में ईशनिंदा की घटना घटी है. उसके बाद कुछ प्रभावशाली लोगों ने हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ धमकियां दी हैं.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने धमकी देने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही कोई गिरफ्तार ही हुआ है. इससे हिंदू समुदाय के लोग काफी डरे हुए हैं.
सिंध में हिंदू समुदाय को दी जा रही है धमकियां
पिछले महीने ऊपरी सिंध में उमरकोट में दिलदहलाने वाले घटना घटी थी. उमरकोट के एक डॉक्टर डॉ. शाहनवाज कुंभर को पुलिस ने इनकाउंटर में मार दिया था. वहीं, पिछले महीने गुस्साई भीड़ ने उनके शव के साथ भी दुर्व्यवहार किया था.
इससे पहेल उमरकोट के डॉक्टर पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था. मीरपुरखास इलाके में उनकी हत्या कर दी गई थी. इससे एक दिन पहले सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें ईशनिंदा के आरोप को खारिज कर दिया था.
हिंदू समुदाय ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इस बीच उनकी हत्या के बाद हिंदू समुदाय के कुछ सदस्य कुंभर के परिवार की मदद के लिए आगे आये थे, जब उनके शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. उसी समय गुस्साई भीड़ ने उन लोगों को हमला करने की कोशिश की थी. इस दौरान ही उनको धमकियां दी गईं .
हिंदू संगठनों का कहना है कि उन लोगों ने इसकी पुलिस में शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने अबी तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं उमरकोट के एक पुलिस अधिकारी शकूर रशीद का कहना है कि हिंदुओं को धमकी देने की शिकायतें मिली हैं, लेकिन अभी तक इस बाबत कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से इसके मद्देनजर पूछताछ भी शुरू की गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *