हरियाणा में हार के बाद एक्शन में कांग्रेस, खरगे ने हुड्डा-सैलजा-सुरजेवाला को किया तलब, राहुल भी रहेंगे मौजूद
हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस एक्शन में है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हार की समीक्षा को लेकर आज यानी गुरुवार को बड़ी बैठक बुलाई है. यह बैठक आज सुबह 11 बजे से होगी. खरगे ने आज की इस बैठक के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला जैसे नेताओं को तलब किया है. इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.
हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा धक्का लगा है. 10 साल की एंटी इनकंबेंसी को भी कांग्रेस भुना नहीं पाई. नतीजा ये हुआ कि पार्टी को करारी हार का सामना पड़ा. कुछ वजहों से पार्टी जीती जिताई बाजी हार गई है. इसी बात को लेकर आज खरगे ने ये बैठक बुलाई है. इस बैठक में हार की समीक्षा की जाएगी. क्या कमी रह गई, कहां हम चूक गए…इन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.
चुनाव से पहले यह तय माना जा रहा था कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस की वापसी होगी. एग्जिट पोल के सर्वे ने इस अनुमान को थोड़ा और पुख्ता कर दिया. सर्वे के बाद से हरियाणा कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह थी. कांग्रेस वाले इस बात को तय मान चुके थे कि 10 साल बाद प्रदेश में उसकी वापसी हो रही है. कोई भी ऐसा सर्वे नहीं था जिसमें कांग्रेस हारती हुई दिख रही थी लेकिन जब नतीजे आए तो सारे सर्वे फेल हो गए. बीजेपी को हरियाणा में ऐतिहासिक जीत मिली. बीजेपी ने प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाई.
खबर अपडेट की जा रही है….