Voltas ही नहीं, सुबह से लेकर रात तक टाटा के बिना नहीं चल पाता आपका काम

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा सभी को अलविदा कह कर जा चुके हैं. बुधवार रात उनके निधन की पहली सूचना उद्योगपति हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी. जिसके बाद से ही लोग अपने-अपने तरीकों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. रतन टाटा को 1991 में टाटा संस की कमान मिली थी, उससे पहले टाटा संस सीमित क्षेत्र में ही बिजनेस करता था.
रतन टाटा को जैसे ही टाटा संस की कमान मिली तो उन्होंने अपनी दूरदर्शिता दिखाते हुए टाटा के बिजनेस को ऑटोमोबाइल, केमिकल, कंज्यूमर प्रोडक्ट, एनर्जी, इंजीनियरिंग, फाइनेंशियल सर्विस, इंफोर्मेशन सिस्टम, मैटेरियल और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में आगे बढ़ाया. इन सभी सेक्टर में टाटा ने बहुत से प्रोडक्ट लॉन्च किया, जिसका इस्तेमाल हम रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं.
टाटा के ये प्रोडक्ट रोज करते हैं इस्तेमाल
टाटा ने लोगों की जिंदगी में अहम जगह बनाई है, हर व्यक्ति रोजाना टाटा के प्रोडक्ट इस्तेमाल करता है. जिसमें सबसे पहले जब आप सोकर उठते हैं तो वोल्टास का एसी बंद करते हैं और टाइटन की घड़ी पर समय देखते हैं. इसके बाद फ्रेश होकर ऑफिस जाने के लिए तैयार होने के लिए वेस्टसाइड, जारा या जूडियो के कपड़े पहनते हैं.
जब भी आप चाय या कॉफी पीते हैं तो टेटली या स्टार बक्स आपकी पसंद बनते हैं. घर से ऑफिस या कहीं और जाने के लिए आप टाटा मोटर्स की गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही देश और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए विस्तारा और एयर इंडिया यूज करते हैं.
जब घर में इस्तेमाल होने वाले राशन की बात आती है तो बहुत से लोग बिग बास्केट के जरिए किराने, फल, सब्जी, दूध और दूसरा खाने पीने का सामान मगाते हैं. वहीं इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए क्रोमा विश्वसनीय जगह बनी है. मनोरंजन करना हो तो टाटा स्काई या Tata Play Being आपको बेहतर ऑप्शन देते हैं. घर से बाहर लंच और डिनर के लिए ताज होटल्स और सॉफ्टवेयर सर्विस के लिए टीसीएस का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा टाटा के कई ऐसे प्रोडक्ट हैं जिसका इस्तेमाल हम रोजाना करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *