Odisha Crime: कांस्टेबल की काटी थी हथेली, अब बदमाश का हुआ एनकाउंटर; पैर में लगी गोली

ओडिशा के संबलपुर जिले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. संबलपुर जिले में 10 अक्टूबर को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है. बदमाश की पहचान कमलू प्रधान के रूप में हुई है. कमलू प्रधान को इलाज के लिए बुरला के VIMSAR में भर्ती कराया गया है. बदमाश पर छह दिन पहले एक पुलिस कांस्टेबल की हथेली काटने का आरोप है.
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ संबलपुर जिले के बुर्ला के पास जंगल में हुई है. प्रधान पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने के बाद से जंगल में छिपा हुआ था. जानकारी के मुताबिक सकटापाली जंगल में कमलू के ठिकाने की सूचना मिलने के बाद बुरला आईआईसी के नेतृत्व में एक टीम ने इलाके में छापेमारी की.
पेशे से ड्राइवर है बदमाश
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जब उन्होंने कमलू को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने टीम पर हमला कर दिया, जिससे सब-इंस्पेक्टर देबाशीष खिलार घायल हो गए. ऐसे में जवाब में आईआईसी अनिल प्रधान ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी के दाहिने पैर में चोट लग गई. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कमलू के दाहिने पैर में गोली लगी है. ऐसे में उसे इलाज के लिए बुर्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुर्ला थाने के आईआईसी के नेतृत्व में टीम ने जंगल में छापा मारा था. कमलू प्रधान पेशे से ड्राइवर है.
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक बदमाश कमलू हमेशा अपने गांव में छोटी-छोटी बातों पर हिंसक झड़पों में शामिल रहा है. सरोज भोई नाम के एक पुलिस कांस्टेबल पर 4 अक्टूबर को कमलू ने हमला कर दिया था जिसकी वजह से कांस्टेबल सरोज की हथेली पर गंभीर चोट आई थी. हमले में घायल होने की वजह से कांस्टेबल सरोज भोई की कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सर्जरी हुई थी. एक रिपोर्ट के सरोज भोई कमलू और उसकी पत्नी के बीच झगड़े की सूचना मिलने पर उसे सुलझाने गए थे, लेकिन कमलू ने उन पर हमला कर दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *