रतन टाटा को निवेशकों की अनोखी श्रद्धांजलि, हरे निशान पर रहीं 15 कंपनियां

रतन टाटा इस दुनिया को अनविदा कहकर चले गए हैं. देश भर से लोग उन्हें अपने-अपने तरीकों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिर्फ कारोबारी जगत में ही नहीं बल्कि पूरा देश शोक मना रहा है. वहीं दूसरी ओर टाटा ग्रुप के रिटेल निवेशकों ने रतन टाटा को अनोखी श्रद्धांजलि दी है. ग्रुप की 15 कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. इसका मतलब है कि ग्रुप की 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर क्लोज हुए हैं. कुछ कंपनियों के शेयरों में तो 5 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. इसका मतलब है कि टाटा ग्रुप के निवेशकों का विश्वास रतन टाटा के दुनिया छोड़ जाने से भी नहीं डिगा. यही उनकी रतन टाटा को सच्ची श्रद्धांजलि कही जा सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टाटा ग्रुप की कौन-कौन सी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
टाटा ग्रुप की इन कंपनियों में देखने को मिली तेजी

टाटा कंयूनिकेशंस का शेयर 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 1,954 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 55,579 करोड़ रुपए हो गया है.
टाटा इंवेस्टमेंट कॉर्प का शेयर 5.71 फीसदी की तेजी के साथ 6,924 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 33,141 करोड़ रुपए हो गया है.
टाटा एलेक्सि का शेयर 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 7,748 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 47,402 करोड़ रुपए हो गया है.
टाटा कैमिकल्स का शेयर 4.07 फीसदी की तेजी के साथ 1,151 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 28,167 करोड़ रुपए हो गया है.
टाटा टेक का शेयर 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 1,064 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 98,729 करोड़ रुपए हो गया है.
इंडियन होटल्स का शेयर 1.82 फीसदी की तेजी के साथ 706.2 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 98,729 करोड़ रुपए हो गया है.
नेलको का शेयर 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 1,006 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 2,276 करोड़ रुपए हो गया है.
टाटा स्टील का शेयर 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 159.7 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 55,579 करोड़ रुपए हो गया है.
टाटा पावर का शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 465.5 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 1,98,487 करोड़ रुपए हो गया है.
टीआरएफ का शेयर 6.31 फीसदी की तेजी के साथ 510.3 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 528 करोड़ रुपए हो गया है.
ऑटो मोबाइल कॉर्प गोआ का शेयर 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 2,557 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 55,579 करोड़ रुपए हो गया है.
ऑटोमोटिव स्टैंप एंड असेंबलिंग का शेयर 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 738.8 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 1,539 करोड़ रुपए हो गया है.
टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर 5.75 फीसदी की तेजी के साथ 1,954 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 1,539 करोड़ रुपए हो गया है.
तेजस नेटवर्क्स कंयूनिकेशंस का शेयर 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 1,189 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 20,188 करोड़ रुपए हो गया है.
टायो रॉल्स का शेयर 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 92.43 अंकों पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 94 करोड़ रुपए हो गया है.

शेयर बाजार मामूली सुधार के साथ बंद
वहीं दूसरी ओर एक दिन पहले की गिरावट के साथ गुरुवार को मामूली सुधार के साथ बंद हुआ है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 144.31 अंकों की तेजी के साथ 81,611.41 अंकों पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 16.50 अंकों की तेजी के साथ 24,998.45 अंकों पर बंद हुआ. जबकि एक दिन पहले शेयर बाजार मामतूली गिरावट के साथ बंद था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *