करवा चौथ के लिए स्टाइलिश नेल आर्ट डिजाइन, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती

#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 33%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */

अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप इस तरह का नेल आर्ट करवा सकती हैं. इसमें लाइट पिंक कलर के जेल नेल पेंट लगाया है और एक नाखून पर स्टार बनाया है. आप अपनी ड्रेस के मुताबिक कलर सेलेक्ट कर सकती हैं.

अगर आप स्टाइलिश डिजाइन चाहती हैं तो इस नेल आर्ट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. ब्राउन कलर के जेल नेल पेंट पर एक नाखून पर ग्लिटर का उपयोग किया गया है. वहीं बाकी में गोल्डन लाइन बनाई गई है. आप इसमें कुछ डिफरेंट डिजाइन भी डलवा सकती हैं.

नेल आर्ट का ये डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है, इसमें आधे नेल्स में पिच कलर और बाकि में वाइट कलर का उपयोग किया गया है. इसके अलावा इसे स्टाइलिश बनाने के लिए एक हाथ पर ग्लिटर से बहुत ही सुंदर डिजाइन बनाया गया है.

आप इस नेल आर्ट से आइडिया ले सकती हैं. इसमें एक नाखून पर सिल्वर ग्लिटर किया गया है बाकी पर नेल पेंट लगाई गई है. अगर आपके नेट लंबे हैं तो आप इस तरह की नेट पेंट भी घर पर लगा सकती हैं. ये डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है. साथ ही सिंपल और सोबर लगता है.

अगर आप सिंपल और सोबर नेल आर्ट करवाना चाहती हैं तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें नेल एक्सटेंशन पर सिंपल जेल नेट पेंट लगाया गया है. आप नेट पेंट का कलर अपनी ड्रेस के मुताबिक और नाखूनों की शेप भी चुन सकती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *