पाकिस्तान के बलूचिस्तान के आतंकी हमला, आतंकियों ने कोयला खदान में 20 लोगों को गोलियों से भूना
पाकिस्तान के अशांत प्रांत कहे जाने वाले बलूचिस्तान प्रांत में लगातार आतंकी हमले होते रहते हैं. बलूचिस्तान के डुकी जिले में आज शुक्रवार तड़के सुबह कई कोयला खदानों पर हुए आधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें कम से कम 20 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. हालांकि हमलों को लेकर किसी भी संगठन ने अब तक कोई जानकारी नहीं ली है.
स्थानीय अधिकारियों ने हमले के बारे में बताया कि शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में कई कोयला खदानों पर अचानक हुए आतंकी हमलों में 20 मजदूर मारे गए और छह अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
खदान पर रॉकेट और ग्रेनेड से हमला
क्वेटा शहर के पूर्व की ओर स्थित शहर के पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर हुमायूं खान ने बताया, “हथियारबंद लोगों के एक गुट ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए डुकी इलाके में जुनैद कोल कंपनी की कई खदानों पर हमला कर दिया.” हुमायूं ने यह भी बताया कि उन्होंने खदानों पर रॉकेट और ग्रेनेड भी दागे.
जिले के राजनीतिक प्रमुख हाजी खैरुल्लाह नासिर ने घटना के बारे में मीडिया को बताया कि यह घटना बलूचिस्तान प्रांत के डुकी जिले में हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने हैंड ग्रेनेड से कम से कम 10 कोयला खदानों को निशाना बनाया, जिससे अंदर काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए और मारे गए. कई मजदूर घायल भी हुए हैं.
घायलों में कई की हालत गंभीर
उन्होंने यह भी कहा कि हथियारों से लैस हमलावरों ने घटनास्थल से भागने से पहले खदानों और मशीनों में आग लगा दी. जिले की पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने खदान पर कब्जा कर लिया. फिर कोयले की खान के कुछ मजदूरों को एक साथ इकट्ठा किया और उन्हें भी गोली मार दी.
पुलिस ने बताया कि हमले में घायल मजदूरों और शवों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका कहना है कि ज्यादातर पीड़ित बलूचिस्तान प्रांत के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे. हालांकि इन हमलों की किसी भी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली हैं.