मुकेश अंबानी की कंपनी का आज आएगा रिपोर्ट कार्ड, कैसा होगा रिजल्ट?

देश की सबसे वैल्युएबल और मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर आज अपनी दूसरी तिमाही का रिपोर्ट कार्ड निवेशकों के सामने रखने जा रही हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है तिमाही नतीजे बेहतर रहने वाले है. इसी के साथ उन निवेशकों को भी खुशखबरी मिल सकती है जो अबतक बोनस शेयर के इंतजार में है. कंपनी ने रिलायंस की AGM में निवेशकों को बोनस शेयर का ऐलान किया था.
इसी के साथ ये भी बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार कंपनी रिकॉर्ड कमाई के आंकड़ें पेश कर पाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिली थी. आइए जानते हैं कैसा रहने वाला है मुकेश अंबानी की कंपनी का रिजल्ट…
आज आएंगे रिजल्ट
पिछले हफ्ते कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि आरआईआईएल ने शेयर बाजार को दूसरी तिमाही के परिणामों पर विचार करने के लिए अपनी आगामी बोर्ड बैठक करने जा रहा है. कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक शुक्रवार, 11 अक्टूबर को होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के अलावा, तिमाही और छमाही के लिए कंपनी के अन-ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनल रिजल्ट पर विचार किया जाएगा.
कैसा रहा पहली तिमाही का रिजल्ट
BSE पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर तक रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का मार्केट कैप 1792 करोड़ रुपये है. कंपनी बीएसई स्मॉलकैप का हिस्सा है. स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 1604 रुपए और 52 हफ्ते का लो 947 रुपये है. रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बताया कि Q1FY25 के लिए इसका राजस्व 12.40 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का शुद्ध लाभ 2.41 करोड़ रुपये रहा.
RIL का कैसा रहा प्रदर्शन
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को पहली तिमाही के नेट प्रॉफिट में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और आंकड़ा 15,138 करोड़ रुपए पर सिमट गया था. वहीं पिछले साल की समान अवधि में कंपनी के नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रुपए देखने को मिला था. समीक्षाधीन अवधि के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 12 फीसदी बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपए देखने को मिला.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *