IREDA Q2 Results: फुल एक्शन में IREDA के शेयर, मुनाफे से निवेशक हुए गदगद

रेन्यूएवेबल एनर्जी सेक्टर इरेडा ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि दूसरी तिमाही के दौरान उसके मुनाफे और नेट इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 387.75 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है.
कंपनी के तिमाही नतीजे आने के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला है. बीते दिन की क्लोजिंग की तुलना में शुक्रवार को शेयर में 2 फीसदी का उछाल आया है.
कितना हुआ मुनाफा कितनी बढ़ी कमाई?
बीते वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 284.73 करोड़ रुपये था. IREDA कंपनी की कुल परिचालन आय 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 38.52 प्रतिशत बढ़कर 1,630.38 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,176.96 करोड़ रुपये थी. कर्ज मंजूरी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 8,723.78 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,852.05 करोड़ रुपये थी.
ग्रीन एनर्जी से जुड़ी परियोजना के लिए कर्ज देने वाली इरेडा ने सितंबर तिमाही में 4,461.87 करोड़ रुपये ऋण वितरित किये जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,099.98 करोड़ रुपये था. इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे देश में नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए हमारे समर्पण को दर्शाते हैं. कर्ज मंजूरी और वितरण में पर्याप्त वृद्धि देशभर में हरित परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को बताती है.
शेयर बाजार में कंपनी का हाल?
IREDA के शेयरों का प्रदर्शन आईपीओ लिस्टिंग के बाद से ही शानदार रहा है. 2024 में अबतक कंपनी ने निवेशकों को 124 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीने के दौरान इरेडा के शेयर 41 प्रतिशत चढ़े है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 236 रुपए के करीब कारोबार रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *