मैं Ratan Tata की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार… टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन Noel का बयान
टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा ने कहा, मैं अपने साथी ट्रस्टियों द्वारा मुझे दी गई जिम्मेदारी से बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं रतन टाटा और टाटा समूह के संस्थापकों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूं. एक सदी से भी पहले स्थापित टाटा ट्रस्ट सामाजिक भलाई के लिए एक अनूठा माध्यम है. हम अपने विकासात्मक और परोपकारी पहलों को आगे बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए खुद को फिर से समर्पित करते हैं.
रतन टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार रात निधन हो गया था. इसके बाद उनका उत्तराधिकारी चुनने के लिए टाटा ट्रस्ट बोर्ड की बैठक हुई. इसमें नोएल टाटा के नाम पर मोहर लगी. नोएल 1999 से टाटा ग्रुप से जुड़े हुए हैं. वो वोल्टास और टाटा इंटरनेशनल के चेयरमैन भी हैं. रतन टाटा के निधन के बाद नोएल उनकी जगह लेने के लिए रेस में सबसे आगे थे. हालांकि, रतन टाटा के लंबे समय के विश्वासपात्र मेहली मिस्त्री के नाम की भी चर्चा थी.
ये भी पढ़ें- Noel Tata Chairman: रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल बने Tata Trust के चेयरमैन, 3 बच्चों के साथ संभालेंगे कारोबार