मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसा: 7 ट्रेनों के बदले रूट-इतनी ट्रेनें हुईं रद्द, हेल्पलाइन नंबर जारी
मैसूर से दरभंगा जा रही भागमती एक्सप्रेस तमिलनाडू के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई और कई डिब्बे पटरी से उतर गए. मैसूर-दरभंगा भागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. हादसे के बाद दो ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के सभी यात्रियों को EMU से चेन्नई सेंट्रल ले जाया जा रहा है. उन्हें चेन्नई से दूसरी ट्रेन के जरिए गंतव्य तक भेजा जाएगा.
हादसा शुक्रवार की रात कावराईपेट्टई स्टेशन पर हुआ. हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को देखने के लिए तमिलनाडू के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन अस्पताल पहुंचे. रेलवे ने हादसे को साजिश मानते हुए इसकी जांच NIA को सौंपी है. रेलवे ने CRS जांच के भी आदेश दिए हैं.
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
ट्रेन नंबर 13351 धनबाद-अलाप्पुझा ट्रेन का रूट डायवर्ट कर इसे नायडूपेट्टा, सुलुरुपेट्टा, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और अराक्कोनम में रुकते हुए रेनिगुंटा-मेलपक्कम-कटपाडी के रास्ते भेजा गया है. यह ट्रेन 10 अक्टूबर सुबह 11.35 बजे धनबाद से रवाना हुई थी.
ट्रेन नंबर 02122 जबलपुर-मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को मेलपक्कम-चेंगलपट्टू के रास्ते जाएगी. रूट बदलने की वजह से यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर और ताम्बरम में नहीं रुकेंगी. इसे 10 अक्टूबर को शाम 4.25 बजे जबलपुर से रवाना की गई थी.
ट्रेन नंबर 12621 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तमिलनाडु एक्सप्रेस का रास्ता बदलकर अरक्कोणम-रेनिगुंटा से विजयवाड़ा किया गया है. यह ट्रेन 11 अक्टूबर की रात 10 बजे रवाना हुई थी.
ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस को मेलापलायम-अरक्कोणम-रेनिगुंटा के रास्ते भेजा जा रहा है. यह ट्रेन 11 अक्टूबर की सुबह07.15 बजे एर्नाकुलम से रवाना हुई थी.
मैसूर-दरभंगा भागमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसा
मेलपालयम-अराक्कोनम-रेनिगुंटा रूट से जाएंगी तीन ट्रेनें
ट्रेन नंबर 12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मेलपालयम-अराक्कोनम-रेनिगुंटा के रास्ते चलाया जा रहा है. यह ट्रेन 11 अक्टूबर को दोपहर 1.35 बजे तिरुचिरा पल्ली से रवाना हुई थी.
ट्रेन नंबर 07696 रामनाथपुरम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को भी मेलापलायम-अरक्कोणम-रेनिगुंटा रूट से भेजा जा रहा है. यह ट्रेन 11 अक्टूबर को सुबह 09.50 बजे रामनाथपुरम से रवाना हुई थी.
ट्रेन संख्या 06063 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का रूट भी बदलकर मेलापलायम-अरक्कोणम-रेनिगुंटा किया गया है. यह ट्रेन 11 अक्टूबर को सुबह 11.50 बजे कोयंबटूर जंक्शन से रवाना किया गया था.
हादसे के बाद दो ट्रेनें हुई रद्द, हेल्पलाइन नबंर जारी
ट्रेन हादसे की वजह से इस रूट से गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद्द किया गया है. इनमें शनिवार 12 अक्टूबर को सुबह 07.25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12077 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रलविजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस और शनिवार 12 अक्टूबर को दोपहर 15.30 बजे रवाना होने होने वाली ट्रेन नंबर 12078 विजयवाड़ाडॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जन शताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे विभाग ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर 04425354151, 04424354995 जारी किए हैं.