जो गलती ‘सिंघम अगेन’ वालों ने की, वही ‘भूल भुलैया 3’ वालों ने भी दोहरा दी! इसी वजह से लटक रही खतरे की तलवार

दिवाली का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी धमाकेदार होगा. इस दिन दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. Singham Again और Bhulaiyaa 3 को लेकर साल की शुरुआत से ही तगड़ा बज बना हुआ है. कार्तिक आर्यन वर्सेज अजय देवगन के फैन्स तो सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर शुरू भी कर चुके हैं. हाल ही में दोनों फिल्मों का ट्रेलर आया था, जहां कुछ लोगों ने इसे अच्छा बताया तो कुछ निराश दिखे. इसकी वजह एक नहीं बल्कि कई सारी है. हर किसी के लिए ये अलग हो सकती है. पहले ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर आया था, तो ये तो एक्टर्स की खिचड़ी जैसा लगा, पर ऐसी ही गलती ‘भूल भुलैया 3’ वालों ने भी दोहराई है.
‘सिंघम अगेन’ में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट नजर आ रही है, जो इस फिल्म को फायदे के साथ ही नुकसान भी पहुंचा सकती है. अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर शामिल हैं. वहीं इस मामले में ‘भूल भुलैया 3’ वाले भी कम नहीं हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राजपाल यादव समेत कई एक्टर्स हैं.
दोनों फिल्मों के मेकर्स एक ही गलती कर गए!
#. सिंघम अगेन: रोहित शेट्टी की फिल्म को लंबे वक्त से तैयार किया जा रहा था. ऐसे में कॉप यूनिवर्स के सभी हीरो का इस फिल्म में होना लगभग तय था. पर इतने बड़े बड़े स्टार्स को एक साथ फिल्म में लाने के बाद ऐसी खिचड़ी पकेगी, ऐसी उम्मीद नहीं थी. अब इसका एक फायदा तो है कि ज्यादतर सुपरस्टार्स हैं, जिनकी अपनी फैन फॉलोइंग है और फिल्म के लिए बढ़िया बात भी, पर डबल नुकसान हो सकता है. दरअसल सबको कितना स्क्रीन टाइम दिया है ये बड़ा सवाल है क्योंकि ट्रेलर में काफी खिचड़ी पक गई है. वहीं इस फिल्म के हीरो अजय देवगन हैं और ये बाजीराव सिंघम की फिल्म है. पर यहां इतने सारे एक्टर्स को फिल्म में लाया गया है कि मेन लीड ही छिप गया है.
#. भूल भुलैया 3: इसके पहले और दूसरे पार्ट ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था तो मेकर्स ने दिमाग लगाकर पहले इंस्टालमेंट के स्टार्स की तीसरी किस्त में एंट्री करा दी, जो ठीक भी था. पर लीड हीरो तो एक ही हो सकता है, जो आपकी कहानी को बनाए और आगे चलाए. ये काम पूरी तरह से कार्तिक आर्यन का है लेकिन ट्रेलर में आधी पकी कहानी दिखी. जहां दो मंजुलिका वर्सेज रूह बाबा दिखते हैं. ये ना तो पहले पार्ट में हुआ था ना ही दूसरे में. इस बार तीनों एक ही लेवल पर दिख रहे हैं. यूं तो मेकर्स ने कुछ नया करने की कोशिश की है इसलिए एक की जगह दो-दो मंजुलिका दिखाई गई है पर ट्रेलर में माधुरी वाला हिस्सा कुछ खास फायदेमंद नहीं लगता. ऐसे में कहीं इसका नुकसान न हो जाए. दोनों ही फिल्मों ने ओवर एक्टर्स फिल्म में रखने के चक्कर में खिचड़ी बना दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *