TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आज चौथा दिन, जानिए पूरा शेड्यूल
दुर्गा पूजा के महा पर्व पर टीवी9 नेटवर्क राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन कर रहा है. फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जहां एक तरफ भक्ति में लोग डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ रंगारंग कार्यक्रम की भी धूम मची हुई है.
हर तरफ लोगों में उल्लास और उत्साह है. इस फेस्टिवल की खास बात यह है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस फेस्टिवल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. यूथ से लेकर बच्चों तक के लिए मजेदार एक्टिविटीज का इंतजाम किया गया है. टीवी9 ने पांच दिनों के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जोकि 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर चलेगा. इस फेस्टिवल में अब तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए हैं.
12 अक्टूबर का शेड्यूल
पिछले तीन दिन से पूरी धूमधाम से फेस्टिवल मनाया जा रहा है और भारी संख्या में लोग इसका हिस्सा बन रहे हैं. कार्यक्रम का चौथा दिन भी बेहद खास है. 12 अक्टूबर को सर्वप्रथम नवमी पूजा से दिन की शुरुआत की जाएगी. सुबह 8:30 बजे पूजा की जाएगी. पुष्पांजलि 10 बजे की जाएगी. इसके बाद 10:30 बजे भोग निवेदन किया जाएगा.
फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024
फेस्टिवल में सुबह 11 बजे से मंगलकामना के लिए हवन किया जाएगा. इसी के बाद 11:30 बजे चंडी पाठ किया जाएगा और पाठ के बाद दोपहर 1:30 बजे प्रसाद का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में रात 8 से 9 बजे तक संध्या आरती की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.
बच्चों के लिए खास इंतजाम
फेस्टिवल ऑफ इंडिया का चौथा दिन खास कर बच्चों के लिए तैयार किया गया है. इस दिन बच्चों के लिए कई एक्टिविटी तैयार की गई है, जहां ड्राइंग से लेकर डांस, फेन्सी ड्रेस और भी कई तरह की चीजें खास बच्चों के लिए तैयार की गई है. साथ ही आनंद मेला भी किया जाएगा. यह एक ऐसा मेला है जहां भारत की संस्कृति, गंगा-जमनी तहजीब और एकता में अनेकता थाली में खूब परोसी जाएगी.
इस मेले में सभी लोगों से कहा गया है कि वो अपने घरों से कोई खास खाने की चीज लाए, जोकि या तो नानी-दादी की खास रेसिपी भी हो सकती है, या मां के हाथ का स्वाद ही वो समेट कर ला सकते हैं और फिर अपना खुद का स्टॉल लगाए. कुल मिलाकर आज का दिन जहां एक तरफ भक्ति में डूबा हुआ होगा तो वहीं नन्हे बालकों के रंग से खूब रंगा हुआ होगा.
खान-पान का खास इंतजाम
इस फेस्टिवल में खान-पान का भी खास इंतजाम किया गया है और खाने के कई स्टॉल लगे हुए हैं, जहां पंजाबी खाने से लेकर बिहार के लिट्ठी चोखे, लखनऊ के कबाब, महाराष्ट्र की पाव भाजी, राजस्थान के पकवानों का स्वाद आप खूब उठा सकते हैं. साथ ही दिल्ली के गोल गप्पे और चाट के साथ चाइनिज खाना भी मौजूद है.
फेस्लिवल में 250 से ज्यादा देश-विदेश के स्टॉल लगाए गए हैं. जहां आप छोटे से लेकर बड़ा तक सामान आसानी से खरीद सकते हैं. इस फेस्टिवल का समापन 13 अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर होगा. जहां सिंदूर खेला और देवी पूजा के आयोजन के साथ इस फेस्टिवल को समाप्त किया जाएगा.