DSP सिराज के ‘घर’ में मनेगा रिंकू सिंह का बर्थडे, टीम इंडिया देने की तैयारी में है ये शानदार गिफ्ट
तीसरे और सीरीज के आखिरी T20 के लिए टीम इंडिया हैदराबाद में है. हैदराबाद नए-नए DSP बने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का घर यानी होम टाउन है. अपने घरेलू मैदान पर सिराज ने कई मुकाबले भारत के लिए खेले हैं. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज का हिस्सा नहीं होने के चलते वो इस बार हैदराबाद में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलते नहीं दिखेंगे. वैसे DSP बने सिराज बेशक नहीं खेलेंगे पर उनके घर में रिंकू सिंह का जन्मदिन धूम-धाम से मनेगा. इतना ही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप कर टीम इंडिया रिंकू सिंह को शानदार बर्थडे गिफ्ट भी देने की कोशिश करेगी.
26 साल के हो गए रिंकू सिंह
12 अक्टूबर 2024 को रिंकू सिंह 26 साल के हो गए हैं. इस खास दिन पर खेले जाने वाले मैच में उनकी ख्वाहिश यही होगी कि वो टीम को जिताने में अपना योगदान दें, ठीक वैसे ही जैसे दिल्ली के मैदान पर अर्धशतकीय पारी खेलते हुए दिया था. सिराज के शहर में रिंकू सिंह की बर्थडे पार्टी का मजा भी तब ही है जब टीम इंडिया जीत का चोला पहने. बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में क्लीन स्वीप करे. बेशक, 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर भारत सीरीज पर कब्जा पहले ही कर चुका है. पर अगर वो क्लीन स्वीप करता है तो इससे बर्थडे के जश्न में फिर कोई कसर बाकी नहीं रहेगी.
हैदराबाद में भारत के T20I आंकड़े
भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी नेशनल स्टेडियम पर ये पहला T20 मैच खेला जा रहा है. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच यहां कोई T20 मुकाबला नहीं हुआ. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो ये हैदराबाद में उसका तीसरा T20 होगा. इससे पहले यहां उसने एक T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला है. टीम इंडिया ने वो दोनों ही मुकाबले जीते हैं.
हैदराबाद का मैदान हाई स्कोरिंग रहा है. साल 2024 में यहां खेले 3 T20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 200 प्लस स्कोर किया है और उसमें जीत दर्ज की है. अब देखना ये है कि रिंकू सिंह अपने बर्थडे पर क्या करते हैं और उनके 26 वें जन्मदिन पर टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है?