हरियाणा में क्यों हारी कांग्रेस? मल्लिकार्जुन खरगे ने मांगी बूथ वार रिपोर्ट, बोले- हार का पता लगाना जरूरी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस अब मंथन की मुद्रा में आ गई है. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हरियाणा में जो हुआ है उसकी रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद बताएंगे कि क्या करना है. पूरा देश और बीजेपी के लीडर बोल रहे थे कि कांग्रेस जीतेगी, लेकिन ऐसा कौन सा फैक्टर है जो कांग्रेस को हरा दिया इसका पता लगाएंगे. वहां कोई इंडिया नहीं है. जम्मू-कश्मीर में इंडिया अलायंस था.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खरगे ने आगे कहा कि हम चुनाव के परिणाम को लेकर विश्लेषण कर रहे हैं. राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ मैंने चुनाव पर चर्चा के लिए कुछ दिन पहले एक बैठक की है और हम बूथ वार रिपोर्ट हासिल कर रहे हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद और उसका विश्लेषण करने के बाद हम आगे की कार्रवाई का फैसला करेंगे.
खरगे ने बीजेपी को बताया आतंकियों की पार्टी
इसके अलावा खरगे ने पीएम मोदी के अर्बन नक्सल वाले बयान पर खरगे ने कहा कि अब तक चुप बैठ थे, बोलना उनकी आदत है. उनकी पार्टी लिंचिंग करती है. उनकी पार्टी आतंकियों की पार्टी है. शेड्यूल कास्ट के लोगों के मुंह में पेशाब करते हैं, ट्राइबल लोगों को ला कर उनका रेप करते हैं. पीएम को बोलने का कोई हक नहीं. जहां उनकी सरकार है वहां अत्याचार हो रहा है.
आगामी चुनावों पर असर से इनकार
उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हरियाणा में कांग्रेस की किस कारण से हार हुई. हालांकि, कांग्रेस चीफ ने इस संभावना से इनकार किया कि हरियाणा के चुनाव परिणाम का असर आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर भी कोई असर डालेगा.
खरगे बोले- 50-50 भी होता तो समझ सकते थे, लेकिन…
कर्नाटक के कलबुर्गी में मीडिया से बात करते हुए खरगे ने कहा कि एक चुनाव परिणाम का दूसरे राज्य के चुनाव पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन सवाल यह है कि लोगों के हमारे पक्ष में होने के बाद भी नतीजे ऐसे क्यों आए? अगर बात फिफ्टी-फिफ्टी भी होती तो हम समझ सकते थे, लेकिन हरियाणा को लेकर को सभी कह रहे थे की नतीजे हमारे पक्ष में होंगे. इसलिए इसके पीछे की असली वजह को जानना होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोई संदेह है, खड़गे ने कहा कि वह अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और बूथ वार को रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद जवाब देंगे.
हरियाणा में बीजेपी ने पलट दी बाजी
8 अक्टूबर को सामने आए हरियाणा चुनाव के परिणाम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 37 सीटें मिली हैं जबकि सत्ताधारी दल बीजेपी को 48 सीट जीतने में सफल रही है. वोटिंग के ठीक बाद सामने आए एग्जिट पोल के अनुमानों में बीजेपी हार रही थी और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही थी, लेकिन नतीजों बिल्कुल उलट आए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *