Reliance Jio ने लॉन्च किया 39 रुपये का रिचार्ज प्लान, इन देशों में करें सस्ती इंटरनेशनल कॉल

Reliance Jio New Recharge Plans: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 39 रुपये का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. यह कंपनी का सबसे सस्ता ISD प्लान है. अगर आपको इंटरनेशनल कॉल करनी है, तो इस प्लान का फायदा उठाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने कई और सस्ते ISD प्लान पेश किए हैं. ये नए प्लान 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं, और इनमें इंटरनेशनल कॉल के लिए तय मिनट मिलेंगे.
जियो की कोशिश है कि इंटरनेशनल कॉल करने वाले ग्राहकों को सस्ती दर पर ISD मिनट पेश किए जाएं. जियो के किफायती रिचार्ज प्लान अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, सऊदी अरब जैसे देशों में सस्ती दर पर कॉल करने की सुविधा देते हैं. आइए जियो के नए ISD रिचार्ज प्लान पर गौर करते हैं.
जियो ने एडजस्ट किए ISD कॉल रेट
रिलायंस जियो ने कई देशों के ISD रेट को एडजस्ट किया है, जिनमें बांग्लादेश, ब्रिटेन, सऊदी अरब, नेपाल, चीन, जर्मनी, नाइजीरिया, पाकिस्तान, कतर, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, स्पेन और इंडोनेशिया शामिल हैं.
रिलायंस जियो के सस्ते ISD रिचार्ज प्लान

जियो का सबसे सस्ता इंटरनेशनल कॉल प्लान अमेरिका और कनाडा के लिए है. 39 रुपये में आपको 30 मिनट का टॉकटाइम मिलेगा, जो 7 दिन के लिए वैलिड है.
बांग्लादेश के लिए 49 रुपये का प्लान है, जिसमें 20 मिनट तक बात हो सकती है.
सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया और हांगकांग के लिए 59 रुपये का रिचार्ज प्लान 15 मिनट के टॉकटाइम के साथ आता है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बात करनी है, तो 69 रुपये के प्लान में 15 मिनट का टॉकटाइम मिलेगा.
ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन में बात करने के लिए 79 रुपये का प्लान है, जिसमें 10 मिनट का टॉकटाइम मिलता है.
चीन जापान और भूटान के लिए 89 रुपये का रिचार्ज प्लान है. इसमें 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 15 मिनट का टॉकटाइम मिलेगा.
यूएई, सऊदी अरब, तुर्की, कुवैत और बहरीन के लिए जियो 99 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. इसमें कॉल करने के लिए 10 मिनट मिलते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *