Saleh al-Arouri: इजराइल क्यों नहीं ले रहा हमास के नंबर-2 अरौरी की हत्या की जिम्मेदारी? टूट गई हमास की रीढ़!

Who was Saleh al-Arouri: पिछले साल अक्टूबर महीने की सात तारीख को हुए हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई थी, कि इजराइल हमास को खत्म कर देगा और अब इजराइली प्रधानमंत्री की पहली प्रतिज्ञा पूरी हो गई है।

हमास ने अपने नंबर-2 नेता सालेह अल-अरौरी की मौत की पुष्टि कर दी है और इसे इज़राइल द्वारा “कायरतापूर्ण हत्या” करार दिया है। यानि, हमास के टॉप लीडरशिप का सफाया होना शुरू हो चुका है। हमास ने मंगलवार को कहा, कि लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिण में एक ड्रोन हमले में उसका वरिष्ठ नेता मारा गया है, जिससे क्षेत्र में लड़ाई बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।

हमास के मीडिया आउटलेट अल अक्सा टीवी ने कहा है, कि हमास के राजनीतिक ब्यूरो के उप प्रमुख सालेह अल-अरौरी, “बेरूत में एक विश्वासघाती ज़ायोनी हवाई हमले में शहीद हो गए।”

अरौरी को हमास समूह की सैन्य शाखा, इज़ एड-दीन अल-क़सम ब्रिगेड के संस्थापक सदस्यों में से एक माना जाता था, जिसका हेड ऑफिस बेरूत में स्थित था। हमास के अधिकारियों के मुताबिक, हमले में मारे गए लोगों में हमास की सैन्य शाखा के दो अन्य नेता, समीर फ़िंडी अबू आमेर और अज़्ज़म अल-अकरा अबू अम्मार भी शामिल थे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *