दिल्ली चुनाव: BJP ने शुरू की तैयारी, हर सीट के लिए 3 संभावित उम्मीदवारों को चुना

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समाप्त होते ही भारतीय जनता पार्टी ने अब दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली विधानसभा चुनावी की तैयारी के मद्देनजर पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों में से हर के लिए औसत तीन उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
दिल्ली इकाई के आला भाजपा नेता का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से दिसंबर के मध्य में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चयन प्रक्रिया से पहले पार्टी की ओर से सर्वे कराया गया है.
आला नेता का कहना है कि सर्वेक्षणों के आधार पर 70 सीटों में से हर पर तीन सबसे संभावित उम्मीदवारों के नाम तय किए गये हैं. संभावित नामों की सूची पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजा गया गया है.
साल 1998 से दिल्ली में भाजपा सत्ता से बाहर है. अब अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी पूरी ताकत लगा रही है.
हर सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवार तय
दूसरी ओर, विधानसभा चुनाव का टिकट पाने की उम्मीद में कार्यकर्ता और पार्टी नेता हर दिन अपना बायोडेटा लेकर दिल्ली भाजपा कार्यालय में हाजिरी लगा रहे हैं. दिल्ली भाजपा के आला नेता ने बताया कि पार्टी की ओर से 70 विधानसभा क्षेत्रों में से हर सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों की सूची बना ली गयी है. अब पार्टी शीर्ष राष्ट्रीय नेता इस सूची में से पार्टी उम्मीदवारों के बारे में अंतिम फैसला लेंगे.
उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर भाजपा की कई बैठकें हुई हैं. इन बैठकों में पार्टी नेताओं की ओर से मांग की थी कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द की जाए, ताकि उम्मीदवारों को प्रचार के लिए अधिक समय मिल सके. इसके मद्देनजर ही पार्टी ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया तेज कर दी है.
सितंबर में राजस्थान के रणथंभौर में दिल्ली भाजपा की विस्तारित कोर कमेटी की दो दिवसीय चिंतन बैठक हुई थी. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष सहित पार्टी के आला नेता उपस्थित हुए थे. इस बैठक में जल्द उम्मीदवारों के नाम तय करने की मांग उठी थी.
जल्द उम्मीदवार घोषित करने की मांग
बैठक में कुछ नेताओं ने कहा था कि 25 मई को दिल्ली में हुए लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों का जल्द वितरण और उम्मीदवारों का चयन पार्टी के लिए फायदेमंद रहा. इस चुनाव में पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी.
हालांकि अब तक पिछले कुछ विधानसभा चुनावों से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पर अपना दबदबा बनाए रखा है. भाजपा को साल 2015 में तीन और 2020 के विधानसभा चुनाव में आठ सीटें ही जीतने का मौका मिल पाया था.
हालांकि, इस बार भाजपा के नेताओं का कहना है कि आप ने अपनी विश्वासनीयता खो दी है. भ्रष्टाचार के आरोपों, पानी की आपूर्ति, सड़कों और सार्वजनिक परिवहन की खराब स्थिति और प्रदूषण जैसे मुद्दों के कारण आम आदमी पार्टी की छवि काफी खराब हुई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *