Syed Mushtaq Ali Trophy: आईपीएल में 30 लाख मिले, अगले ही मैच में अर्जुन तेंदुलकर का हुआ बुरा हाल, लगी हार की हैट्रिक

अर्जुन तेंदुलकर को आखिरी मौके पर आईपीएल 2025 ऑक्शन में खरीदार मिला. एक बार फिर उन्हें मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा, हालांकि नीलामी के अगले ही मैच में अर्जुन तेंदुलकर के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद उन्होंने कतई ना की होगी. अर्जुन तेंदुलकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में बुरी तरह पिट गए. आंध्र प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में गोवा की ओर से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने एक विकेट तो लिया लेकिन इस खिलाड़ी ने 22 गेंदों में 36 रन लुटा दिए. इस मैच में गोवा को आंध्रा से बड़ी हार भी मिली.
गोवा ने लगाई हार की हैट्रिक
गोवा को आंध्र प्रदेश ने 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा की टीम 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी, जवाब में आंध्रा ने 15.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान रिकी भुई ने गोवा के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की. इस बल्लेबाज ने 38 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए. भुई के बल्ले से 6 छक्के और 5 चौके निकले. श्रीकर भरत ने भी 38 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेली. गोवा की ओर से प्रभुदेसाई ने नाबाद 71 रन बनाए हालांकि उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. इस हार के साथ ही गोवा ने हार की हैट्रिक लगा दी. गोवा ने पहला मैच मुंबई से गंवाया था. दूसरा मैच वो सर्विसेज़ से हारी और तीसरे मैच में उसे आंध्रा ने हरा दिया.
जम्मू-कश्मीर की जीत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुधवार को जम्मू-कश्मीर की टीम ने भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया. जम्मू-कश्मीर ने अरुमाचल प्रदेश को सिर्फ 18 गेंदों में हरा दिया. अरुणाचल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 रनों पर ढेर हो गई. ये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 3 ओवर में ही मैच जीत लिया. गेंदों के लिहाज से ये इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *