दिल्ली से 4 घंटे की दूरी पर हैं ये खूबसूरत जगहें, वीकेंड पर घूमने का बनाएं प्लान

सर्दियों का मौसम भारत में खास होता है. ठंडी हवाएं, हल्की धूप और ठंडी रातें, सर्दियों में यात्रा करने का अपना अलग ही मजा है. अगर आप अपने बिजी शेड्यूल के कारण लॉन्ग ट्रिप पर जाने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं तो वीकेंड पर अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं. सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए कई सुंदर जगह हैं, जो न सिर्फ आपके मन को सुकून देती हैं, बल्कि ठंड के मौसम में वहां की प्राकृतिक सुंदरता का आप भरपूर आनंद भी ले सकते हैं.
अगर आप दिल्ली एनसीआर के नजदीक जगह पर अपने वीकेंड पर जाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पहुंचने के लिए आपको दिल्ली से लगभग 4 घंटे लगेंगे और आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ आपको उन जगहों पर जाकर वीकेंड को स्पेशल तरह की बिताने का मौका मिल सकता है.
तिजारा फोर्ट
दिल्ली से तिजारा फोर्ट पहुंचने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है. अगर आप शांति वाली जगह पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगी. सर्दी के मौसम में यहां का प्राकृतिक दृश्य बहुत ही मनमोहक होता है. किला और आसपास में हरियाली भरा वातावरण मन को मोह लेगा. तिजारा महल में रानी महल और मर्दाना महल हैं. मर्दाना महल के कमरों को पुरुष कलाकारों और रानी महल के कमरों को महिला कलाकारों ने सजाया था. यहां आपको भीड़भाड़ से दूर शांति में कुछ समय बिताने का समय मिलेगा. साथ ही आप तिजारा फोर्ट के आसपास कई जगहों जैसे कि मानेसर, नीमराना फोर्ट, सरिस्का टाइगर रिजर्व और मांडवाको एक्सप्लोर कर सकते हैं.
भरतपुर नेशनल पार्क
दिल्ली से भरतपुर नेशनल पार्क पहुंचने में 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है. इसे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान या केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है. इसमें हजारों की संख्या में दुर्लभ और विलुप्त जाति के पक्षी देखने को मिलते हैं. सर्दी के मौसम में यहां पर साइबेरिया से आए सारस दिखा दे सकते हैं. यहां पक्षियों की 230 से ज्यादा प्रजाति देखने को मिल सकती है. आप अपने बच्चों के साथ यहां जाने का प्लान बना सकते हैं. आप इसके पास स्थित लोहागढ़ किला, डीग किला और भरतपुर पैलेस को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
अलवर
आप अलवर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. दिल्ली से अलवर जाने में कम से कम 3 से 4 घंटे लग सकते हैं. यहां आप बाला किला, सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य, भानगढ़ किला, पैलेस संग्रहालय, मूसी महारानी की छतरी, फतेह जंग गुंबद, सिलीसेढ़ झीलऔर महल घूमने के लिए जा सकते हैं. साथ ही आप यहां स्थित विजय मंदिर पैलेस और नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *