Bigg Boss18 : तुम किचन में नहीं दिखना- करणवीर मेहरा को सारा आरफीन खान की धमकी
बिग बॉस 18 के घर से ‘लाइफ कोच’ आरफीन खान तो एविक्ट हो गए हैं. लेकिन उनकी पत्नी सारा आरफीन अब भी सलमान खान के शो में टिकी हुई हैं. सारा जब भी घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट होती हैं, तब वो घर में हंगामा शुरू कर देती हैं. घर में हंगामा करने के पीछे उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य होता है कि वो ऑडियंस की नजरों में आए और उन्हें शो से बाहर न जाना पड़े. इस हफ्ते भी सारा आरफीन खान को नॉमिनेट किया गया है और यही वजह है कि उन्होंने करणवीर मेहरा पर निशाना साधा है.
दरअसल सारा का कहना है कि श्रुतिका राज और चुम दरांग में झगड़ा इसलिए हुआ, क्योंकि उनके हिस्से का खाना करणवीर मेहरा ने खा लिया और इसलिए देर रात सोते हुए करणवीर मेहरा के पास जाकर वो उन्हें धमकी देने लगीं कि तुम मुझे कल से किचन के आस-पास मत दिखना. सारा की आवाज से करण उठ गए और उन्होंने सारा को कहा कि आप प्लीज रात के समय मुझे सोने दीजिए. मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि आप ये क्यों कर रही हैं. लेकिन अच्छा होगा कि हम कल इसपर बात करें. सारा ने करणवीर की बात मानने से इनकार कर दिया और वो बेडरूम एरिया में ही जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. उनकी आवाज सुनकर रजत दलाल और चाहत पांडे उन्हें वहां से लेकर गए.
Sara ne aapa kho kar le liya hai Karan ke khilaaf ek serious step. 🫨
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@KaranVeerMehra @sarakhan811 pic.twitter.com/XtN1ymsAS7
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 27, 2024
करणवीर पर फेंका पानी
अगले दिन सुबह करणवीर ने सारा आरफीन खान से कहा कि मैं रात को सिर्फ 3 से 4 घंटे सोता हूं. इसलिए अच्छा होगा कि हम अब बात करें. अगर आपकी खाना बनाने की ड्यूटी नहीं है, तब आपको खाना नहीं बनाना चाहिए. पूरे घर में राशन को लेकर सिर्फ आप प्रॉब्लम कर रही हैं और मैं समझ सकता हूं कि जिस तरह से पहले आपने हंगामा किया था, वैसे आप मेरे साथ नहीं कर सकतीं. आप मुझे नोच नहीं सकतीं. इसलिए आप ये झगड़ा कर रही हो.
भड़क गईं सारा
करणवीर की बातें सुनकर सारा आरफीन खान उनपर गुस्सा हुईं. उन्होंने करणवीर पर पानी तक फेंका. जब करणवीर ने उनसे फिर से पूछा कि मैंने सिर्फ आपसे एक पॉइंट पूछा था कि आपको खाना बनाने किसने बोला था? तब सारा ने उन्हें बड़ी बदतमीजी से कहा कि तुम्हारे बाप ने. करणवीर ने फिर भी बड़ी ही शांति से सारा को जवाब दिया कि मेरे पिता को 5 साल पहले ही निधन हो गया है. लेकिन ये उनकी बात सुनकर अविनाश से लेकर रजत दलाल, ईशा सिंह तक सबसे करणवीर का साथ देते हुए सारा को चेतावनी दे डाली कि वो इस तरह से करणवीर से बदतमीजी से बात नहीं कर सकतीं.